कोरोना बचाव व सावधानियों पर शाह समाज ने की प्रबुद्धजनों से चर्चा

कोरोना बचाव व सावधानियों पर शाह समाज ने की प्रबुद्धजनों से चर्चा
सवाई माधोपुर 15  जून। मुस्लिम शाह समाज नीम चैकी शहर, सवाई माधोपुर द्वारा कोरोना महामारी से बचाव एवं आगामी आने वाले खतरे से निपटने व सावधानी बरतने के पहलूओं पर विचार करने के लिए कोरोना गाईड लाइन की पालना करते हुए प्रबुद्ध व्यक्तियों के साथ गंभीरता से चर्चा की।
इस अवसर पर मुस्लिम शाह समाज के प्रतिनिधियों द्वारा मुख्य अतिथि डॉ. नगेन्द्र शर्मा संयोजक संयुक्त भारतीय धर्म संसद एवं प्रदेश संगठन मंत्री एवं जिला अध्यक्ष गौड़ सनाढ्य फाउण्डेशन व सदस्य जिला शांति समिति, सवाई माधोपुर का माल्यार्पण व साफा पहनाकर अभिनन्दन एवं स्वागत किया गया।
मुस्लिम शाह समाज के मोलवीयों व ईमामों ने चर्चा में पधारे ब्राहमण समाज शहर के अध्यक्ष रामजीलाल जोशी, मीणा समाज सत्ताईस्या के अध्यक्ष डॉ. चन्द्रप्रकाश मीणा एवं ब्राहमण समाज मानटाउन से पधारे विनोद शर्मा एवं डॉ. घनश्याम मीणा सुरवाल का भी माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर कर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. नगेन्द्र शर्मा से कोरोना से बचाव हेतु उपस्थित लोगों को मास्क का वितरण करवाया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. नगेन्द्र शर्मा ने सभी प्रबुद्ध समाज सेवकों व धर्म गुरूओं से अनुरोध किया कि वे सभी आपसी भाईचारा कायम रखें एवं समय-समय पर राज्य सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन्स की पालना सुनिश्चित करवाने में पूर्ण सहयोग प्रदान करें।
परिचर्चा के अन्त में मुस्लिम शाह समाज की ओर से सदर हुसैन शाह, शाह समाज, कोटा संभाग ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए संकट की घड़ी में एक दुसरे की मदद् करने का सभी से अनुरोध किया। इस अवसर पर हुसैन शाह, सदर शाह समाज, कोटा संभाग, इमाम हाफिज हिदायत उल्ला, हाफिज हम्मीदुल्ला, हाजी ईस्माईल, शफी मोहम्मद, मोहम्मद मुजाहिद, सरफराज अहमद, पवन शर्मा, मोहम्मद इब्राहिम, अब्दुल सत्तार पीरजी, मास्टर अब्दुल मजीद सफदर, अशवाक अहमद एवं घनश्याम माली आदि ने विचार व्यक्त किये।
परिचर्चा में इस प्रकार के आयोजन समय-समय पर करते रहने व सभी समाजों से संख्या के अनुपात में सदस्य लेकर सर्व समाज की समन्वय समिति बनाई जाने की इच्छा व आवश्यकता जताई। सभी ने इस सुन्दर सुझाव की सराहना की व शीघ्र ही इस हेतु प्रयास करने का संकल्प लिया।