जिले में 155 दिन से जारी है किसान आंदोलन पड़ाव

जिले में 155 दिन से जारी है किसान आंदोलन पड़ाव
सवाई माधोपुर 22 जून। जिले में किसान आंदोलन पड़ाव आज 155 वें दिन भी जारी रहा है। भूप्रेमी परिवार संगठन एवं किसानों द्वारा चलाए जा रहे इस आंदोलन को मांगे पूरी होने तक चलाया जाएगा।
मुकेश कुमार भूप्रेमी ने बताया कि धरने पर बैठे किसानों ने किसानों की गेहूं के समर्थन मूल्य पर फसल बिक्री में हो रहे घोटाले का विरोध करते हुऐ मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में एक विशेष गिरोह द्वारा किसानों से कम मूल्य में गेहूं खरीद कर ऑनलाइन कागजों में गड़बड़ करने वाले गिरोह की सीबीआई स्तर की जांच की भी मांग की गई है।
आंदोलन से जुड़े प्रेमराज हिंदवाड़, मथुरा लाल पटेल, रामलाल पटेल, रतिराम पटेल, रामजीलाल कुम्हार, रामजीलाल मैनेजर, सीताराम कौशाली, दशरथ कौशाली, विजयराम, कस्तूरा आदि ने कहा कि सरकार चाहे जितनी हठधर्मिता पर आ जाए परन्तु किसान बिना धैर्य खोए आंदोलन को चलाएंगे। किसानों के खेती-बाड़ी का दिन रात का काम होता है इसके बावजूद भी किसान अपना काम त्याग कर देशवासियों के भले के लिए खेती किसानी को बचाने के लिए दिन रात कलेक्ट्रेट पर पड़े रहेंगे।