जलदायविभाग अधिकारी को सूचना देने के बाद भी टैंकर की सप्लाई नियमित रूप से नही हो पा रही

मिर्जापुर जाटव बस्ती में जलदायविभाग अधिकारी को सूचना देने के बाद भी टैंकर की सप्लाई नियमित रूप से नही हो पा रही महिलाओं में आक्रोश।

मिर्ज़ापुर वार्ड नंबर 6 जाटव बस्ती में टैंकर की सप्लाई नियमित रूप से नहीं हो पा रही है लोगों को रैगर बस्ती में व्यवस्थित सरकारी टंकी पर कई घंटों तक पानी के लिए लाइन में लगना पड़ता है
: गत् कई दिनों से टैंकर आ रहे हैं लेकिन किंतु उनकी सप्लाई नियमित रूप से नहीं है कभी दो-तीन दिन छोड़कर टैंकर की सप्लाई होती है
इसी प्रकार मिर्जापुर का निवासी सीताराम गुर्जर ने जलदाय विभाग अधिकारियों को फोन किया जलदाय विभाग के अधिकारियों को फोन करने के बाद सुबह की बोलने के बाद शाम तक पानी का टैंकर आया फिर 2 दिन के लिए मिर्जापुर जाटव बस्ती में फिर से पानी का टैंकर नहीं आया फिर उप जिला कलेक्टर को सूचना देने बाद जलदाय विभाग अधिकारियों ने पानी का टैंकर नहीं भेजा जिससे वार्ड नंबर 6 के निवासियों में पानी को लेकर अत्यधिक रोष व्याप्त है
अतः जलदाय विभाग से हमारा अनुरोध है कि वार्ड नंबर 6 जाटव बस्ती में नियमित रूप से टैंकर की सप्लाई करवाएं जिससे लोगों को पानी की समस्या से निदान मिल सके.,मछला ,रिया, कल्पना कांता देवी,लक्ष्मी ,पूजा,मीना राजंती लोकेश,बंटी भूपेंद्र आदि