बाघिन टी-61 घायल

बाघिन टी-61 घायल

सवाई माधोपुर 03 जुलाई 2021

सवाईमाधोपुर स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क की बाघिन टी-61 घायल है ,बाघिन के घायल होने पर लंगडाते हुए चलने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । सोशल मीडिया पर वायरल बाघिन के वीडियो को लेकर हरकत में आए वनाधिकारियों ने बाघिन की निगरानी शुरु कर दी है। साथ ही रणथम्भौर के पशु चिकित्सकों को बाघिन की देखरेख कर उचित उपचार के निर्देश दिए है। जानकारी अनुसार रणथंभौर नेशनल पार्क के जोन नंबर 7 में आज शनिवार को पर्यटकों को बाघिन टी-61 की साइटिंग हुई। इस दौरान बाघिन टी-61 पिछले पैर से लगड़ाते हुए चल रही थी। भ्रमण पर गए सैलानियों ने बाघिन का वीडियो बनाकर वन विभाग के अधिकारियों को भेजा। साथ ही बाघिन के लंगडाते हुए चलने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। इससे हरकत में आए वन विभाग के अधिकारी बाघिन की गतिविधियो पर नजर जमाए हैं। साथ ही रणथम्भौर के पशु चिकित्सकों की टीम को भी बाघिन पर नजर रख आवश्यक होने पर उपचार के निर्देश दिए है। मानसून सीजन के चलते रणथंभौर नेशनल पार्क में मुख्य जोन 1 से 5 को तीन माह के लिए बन्द किया गया है। ऐसे में रणथम्भौर भ्रमण पर आए पर्यटकों को जोन नम्बर 6 से 10 में भ्रमण कराया जा रहा है। रणथंभौर में बाघों की ट्रेकिंग के लिए जगह-जगह फोटो ट्रैप कैमरा लगाए हुए है,