जन अनुशासन वीकेन्ड कर्फ्यू की पालना में कोताही न हो, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी रहेंगे पूर्ण सजग

जन अनुशासन वीकेन्ड कर्फ्यू की पालना में कोताही न हो, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी रहेंगे पूर्ण सजग
सवाईमाधोपुर, 9 जुलाई। 10 जुलाई, शनिवार रात्रि 8 बजे से 12 जुलाई, सोमवार प्रातः 5 बजे तक जिलेभर में जन अनुशासन वीकेन्ड कर्फ्यू लागू रहेगा। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में निर्देश दिये कि पुलिस, प्रशासन व अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी पूर्ण अलर्ट रहें तथा कर्फ्यू के प्रावधानों की पूर्ण पालना सुनिश्चित करवायें।
कलेक्टर ने बताया कि इस अवधि में मेडिकल इमरजेंसी को छोड कर किसी अन्य गतिविधि की अनुमति नहीं है। इस दौरान सभी दुकान, रेस्टोरेंट, धार्मिक स्थल, पर्यटन गतिविधि सहित अन्य गतिविधियां भी कर्फ्यू के दायरे में रहेंगी। त्रिनेत्र गणेश मंदिर, श्री घुश्मेश्वर धाम शिवाड, श्री चौथ माता मंदिर समेत जिले के सभी धार्मिक स्थल इस दौरान श्रृद्धालुओं के लिये बंद रहेंगे। जिला कलेक्टर ने इस गाइडलाइन की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करने के लिये जिलेभर के धर्म गुरूओं से एक बार फिर अपील की है। उल्लेखनीय है कि गत बुधवार को भी कलेक्टर ने धर्म गुरूओं और विभिन्न धर्म स्थलों की प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर नवीनतम गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये थे।