खण्ड़ार संकुल की आईसीटी कार्यशाला आयोजित

खण्ड़ार संकुल की आईसीटी कार्यशाला आयोजित
सवाई माधोपुर 10 जुलाई। माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर बहरावंडा खुर्द में खण्ड़ार संकुल की आईसीटी का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख महेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय प्रबंध समिति के अध्यक्ष मुरारी लाल वैष्णव व जिला सचिव जगदीश प्रसाद शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी आचार्य प्रधानाचार्य को वर्तमान समय में ऑनलाइन शिक्षण के महत्व एवं नई शिक्षा नीति के बारे में बताया गया। तत्पश्चात जिला आईसीटी प्रमुख दामोदर प्रसाद शर्मा एवं सह प्रमुख दीनदयाल शर्मा द्वारा पोस्टर मेकिंग, गुगल क्लास रूम, गुगल फार्म, विडियो मेकिंग इत्यादि का प्रशिक्षण दिया गया। संकुल प्रमुख बजरंग लाल प्रजापत व स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश शर्मा द्वारा संकुल के सभी आचार्यों को नियमित रूप से तकनीकी शिक्षा के अभ्यास हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर संकुल के प्रधानाचार्य चिरंजी लाल सैनी, बद्री लाल प्रजापत, कमलेश गौतम उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मुकेश माली द्वारा किया गया। कार्यशाला के पश्चात जिला सचिव द्वारा संकुल के प्रधानाचार्य के साथ बैठक भी ली गई। जिसका समापन शांति मंत्र के साथ हुआ।