विश्व जनसंख्या दिवस का आयोजन जागरूकता रैली से हुई कार्यक्रमों की शुरूआत

विश्व जनसंख्या दिवस का आयोजन
जागरूकता रैली से हुई कार्यक्रमों की शुरूआत
सवाई माधोपुर 11 जुलाई। विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई के अवसर पर जिला मुख्यालय सहित सभी ब्लॉकों पर आयोजन किए गए।
इस अवसर पर सुबह जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को जिला कलक्टर राजेन्द्र किशन ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। रैली में आशा सहयोगिनियां, एएनएम, चिकित्सा स्टाफ ने भाग लिया। रैली जिला कलेक्ट्रेट से होते हुए अंबेडकर सर्किल, बजरिया, सब्जी मंडी होते हुए यूपीएचसी बजरिया पर पहुंची, नारे लगाकर व माइकिंग के माध्यम से आमजन को जागरूक किया।
परिवार नियोजन के लिए इस वर्ष की थीम, आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी, सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी रखी गई है। इस थीम पर दोनों पखवाड़ों का आयोजन किया जा रहा है।
इसके पश्चात वीडियो कांफेंसिंग के माध्यम से, परिवार कल्याण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को सम्मानित किया गया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अतिरिक्त जिला कलक्टर सूरज सिंह नेगी व एसडीएम कपिल शर्मा ने कार्मिकों को सम्मानित किया। जिला मुख्यालय के कार्मिकों को अतिरिक्त जिला कलक्टर ने प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश मीना, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधीन्द्र शर्मा, यूपीएम विनोद शर्मा, जिला आईईसी समन्वयक प्रियंका दीक्षित मौजूद रहे।
उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पंचायत समिति सवाई माधोपुर को 2 लाख राशि, उप जिला अस्पताल गंगापुरसिटी, सीएचसी वजीरपुर, पीएचसी पिपलाई, पंचायत नारायणपुर टटवाडा, ग्राम पंचायत मुई, ग्राम पंचायत बरनाला, ग्राम पंचायत बरनावदा, ग्राम पंचायत निमोद राठौड को 50- 50 हजार की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई। विश्व जनसंख्या दिवस कि अवसर पर जिला स्तर पर 49 कार्मिकों को सम्मानित किया गया। मुख्यालय पर डॉ महेन्द्र जैन, डॉ चेतराम मीना नवल किशोर अग्रवाल डीएनओ, अजय शंकर बैरवा एसओ, दिनेश यादव एएसओ, आदित्य तोमर यूएएनएफपीए, जीशान खान एडीएनओ आरबीएसके, राजेन्द्र साहू स्टोर कीपर, आइसम्मा एलएचवी, मीना आशा सहयोगिनी, श्यामा मीना आशा सहयोगिनी को सम्मानित किया गया।