कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर से बचने और लडने के लिये जिले में पर्याप्त आधारभूत ढॉंचा उपलब्ध, अधिकतम वैक्सीनेशन के लिये लोगों को जागरूक करें-सांसद जौनापुरिया

कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर से बचने और लडने के लिये जिले में पर्याप्त आधारभूत ढॉंचा उपलब्ध, अधिकतम वैक्सीनेशन के लिये लोगों को जागरूक करें-सांसद जौनापुरिया
प्रत्येक राजस्व गांव में मनरेगा में कम से कम 200 लेबर लगाने के दिये निर्देश
सवाई माधोपुर 15 जुलाई। टोंक-सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने गुरूवार को जिला विकास, समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की कलेक्ट्रेट में बैठक लेकर केन्द्र प्रवृर्तित विभिन्न सार्वजनिक विकास और व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को बेहतर समन्वय से कार्य कर मॉनिटरिंग और क्रियान्वयन में सुधार लाने के निर्देश दिये।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन एवं पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह की उपस्थिति में हुई बैठक के बाद सांसद जौनापुरिया ने जनसुनवाई कर आमजन की व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्यायें सुनी तथा सम्बंधित अधिकारियों को इन परिवादों की जॉंच कर जल्द से जल्द समाधान निकालने के निर्देश दिये। गंगापुर सिटी में अमृत परियोजना में सीवरेज लाइन डालने के लिये खोदी गई सडकों के पुननिर्माण में विलम्ब के लिये परियोजना अधिशाषी अभियन्ता और नगरपरिषद आयुक्त से नाराजगी जताई तथा सुधार के निर्देश दिये। उन्होंने मीडिया में प्रकाशित, प्रसारित कुछ नेगेटिव न्यूज के सम्बंध में अधिकारियों से जवाब मांगा तथा पूर्ण संवेदनशीलता के साथ आमजन की सेवा के निर्देश दिये।
बैठक में एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी, सवाई माधोपुर एसडीएम कपिल शर्मा, सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीना, सीपीओ बाबूलाल बैरवा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।