सांसद ने जिले के कोरोनामुक्त होने पर प्रसन्नता जताई तथा जिला कलेक्टर और हैल्थ वर्कर्स को बधाई दी

सांसद ने जिले के कोरोनामुक्त होने पर प्रसन्नता जताई तथा जिला कलेक्टर और हैल्थ वर्कर्स को बधाई दी। उन्होंने संभावित तीसरी लहर से बचाव एवं चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता, ऑक्सीजन प्लांट, कंसंट्रेटर, चिकित्सा संस्थानों में बेड, चिकित्सक एवं कार्मिकों की उपलब्धता तथा संसाधनों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। जिले में चिकित्सक एवं पैरा मेडिकल स्टाफ के सभी पद भरे होने पर प्रसन्नता जताई। कलेक्टर ने बताया कि वर्तमान में निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट्स का कार्य पूर्ण होने के बाद जिले की ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता 650 सिलेंडर प्रतिदिन हो जायेगी। इसके अतिरिक्त प्रत्येक पीएचसी पर न्यूनतम 2 और सीएचसी पर 10 कंसन्ट्रेटर उपलब्ध है। जिले में 4 लाख 11 हजार 373 को कोविड-19 वैक्सीन की पहली और 80 हजार 364 को दोनों डोज लग चुकी है। 18 से 44 आयु वर्ग के 1 लाख 80 हजार 983 युवाओं ने पहली डोज लगवा ली है। सांसद ने बताया कि कोरोना के सम्पूर्ण खात्मे के लिये अधिकतम लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगना पहली शर्त है। इसके लिये जागरूकता अभियान निरन्तर जारी रखें।