भारतीय डाक विभाग की छवि को धूमिल करने का प्रयास हुआ विफल – सवाईमाधोपुर

भारतीय डाक विभाग की छवि को धूमिल करने का प्रयास हुआ विफल –

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजस्थान द्वारा दिनांक 05/03/2021 को तत्कालीन अधीक्षक डाकघर सवाईमाधोपुर डाक मंडल श्री कमल कुमार शर्मा की सरकारी गाड़ी को  शिकायत के आधार पर रोका गया था एवम् उस समय तत्काल में उनके पास रखी निजी रकम 72510 रुपए को ACB द्वारा संदिग्ध मानते हुए जब्त कर लिया गया था । जिसके बाद से उक्त प्रकरण में एसीबी द्वारा तफ्तीश की जा रही थी एवम् किसी भी प्रकार का भ्रटाचार उजागर नहीं होने पर आज दिनांक 16-07-2021 को एसीबी द्वारा तत्कालीन अधीक्षक डाकघर श्री कमल कुमार शर्मा को उक्त राशि 72510 रुपए एसीबी कार्यालय में वापिस लौटा दिए गए ।

यह भी पढ़ें :   बॉलीवुड सितारों ने किया रणथंभौर पार्क का भ्रमण

भारतीय डाक विभाग की छवि को धूमिल करने का प्रयास हुआ विफल -  भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजस्थान द्वारा दिनांक 05/03/2021 को तत्कालीन अधीक्षक डाकघर सवाईमाधोपुर डाक मंडल श्री कमल कुमार शर्मा की सरकारी गाड़ी को तथ्यहीन शिकायत के आधार पर रोका गया था एवम् उस समय तत्काल में उनके पास रखी निजी रकम 72510 रुपए को ACB द्वारा संदिग्ध मानते हुए जब्त कर लिया गया था । जिसके बाद से उक्त प्रकरण में एसीबी द्वारा तफ्तीश की जा रही थी एवम् किसी भी प्रकार का भ्रटाचार उजागर नहीं होने पर आज दिनांक 16-07-2021 को एसीबी द्वारा तत्कालीन अधीक्षक डाकघर श्री कमल कुमार शर्मा को उक्त राशि 72510 रुपए एसीबी कार्यालय में वापिस लौटा दिए गए ।