नगर परिषद क्षेत्र में विकसित होगा पेयजल तंत्र – सवाई माधोपुर

नगर परिषद क्षेत्र में विकसित होगा पेयजल तंत्र
वाटर कूलर के साथ लगेगी 32 आधुनिक प्याऊ
सवाई माधोपुर 25 जुलाई। विधायक दानिश अबरार के प्रयासों से नगर परिषद क्षेत्र में पौने दो करोड लागत से पेयजल तंत्र विकसित किया जाएगा। इसके लिए नगर परिषद क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर 32 आधूनिक प्याउ ट्यूबवेल, वाटर कूलर व भवन सहित की स्थापना की जाएगी।
विधायक ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में आमजन के पीने के पानी की व्यवस्था के लिए प्रथम चरण में विधायक कोष व नगर परिषद के सहयोग से 61 लाख की लागत से दंडवीर बालाजी, आलनपुर सर्किल, पुरानी ट्रक यूनियन, टोंक बस स्टैंड, कलेक्ट्रेट के सामने, जिला अस्पताल के पास, बमोरी चैराहा, बाबा टी स्टाल, श्योपुर बस स्टेंड एवं कुंडेरा बस स्टैंड पर आधुनिक प्याउ की स्थापना का कार्य चल रहा है। इसके अलावा दूसरे चरण में एक करोड 16 लाख की लागत से राउमावि शहर के पास, अंजूमन चैक के पास अंसारी मोहल्ला, रामलीला चैक, हरसहाय कटला, रणथंभौर रोड, गुलाब बाग, सिविल लाइन चैराहा, अंबेडकर सर्किल, भैरू दरवाजा, सर्किट हाउस, आदर्श विद्या मंदिर, पुलिस लाइन तिराहे, गुलाब बाग मस्जिद के पास, छाबडी चैक, छुगानी होटल, सब्जी मंडी, हाउसिंग बोर्ड चैराहे के पास आदि स्थानों पर 21 आधुनिक प्याउ की स्थापना की जाएगी।