राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत हुआ दिल का निशुल्क ऑपरेशन

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत हुआ दिल का निशुल्क ऑपरेशन
सवाई माधोपुर 27 जुलाई। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत एक साल के बच्चे अदनान के दिल में छेद का सफल निःशुल्क आॅपरेशन हुआ।
जिला आईईसी समन्वयक ने बताया कि अदनान के दिल के छेद का सफल ऑपरेशन जुलाई माह में हुआ है। बच्चा अब एकदम स्वस्थ है और स्वास्थ्य लाभ ले रहा है।
अदनान के पिता जावेद ने बताया कि बेटे के जन्म के साथ ही सांस संबंधी परेशानी होने के कारण डॉक्टर को दिखाया तब दो माह बाद बेटे की बीमारी का पता चला। लेकिन इसका इलाज कराने के लिए बहुत अधिक पैसे की आवश्यकता थी। कोविड में लॉकडाउन लगने के वजह से मेरी रोजी रोटी पर भी संकट आ गया था। ऐसे में चिकित्सा विभाग के राष्ट्रीय उस बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम ने मेरे बेटे की बीमारी की गंभीरता को देखते हुए को चिन्हित किया और इलाज करवाया। जावेद ने सरकार की इस कल्याणकारी योजना व चिकित्सा विभाग का आभार व्यक्त किया।