राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष ने उपभोक्ता विशेषांक का किया विमोचन

राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष ने उपभोक्ता विशेषांक का किया विमोचन
अवेयर कंज्यूमर्स का उपभोक्ता विशेषांक उपभोक्ताओं को करेगा मजबूत- अध्यक्ष न्यायमूर्ति आरके अग्रवाल

राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (एनसीडीआरसी) उपभोक्ता न्याय भवन, नई दिल्ली में स्थित कार्यालय में राजस्थान की प्रमुख उपभोक्ता मैग्जीन अवेयर कंज्यूमर्स, जयपुर के उपभोक्ता विशेषांक टैकलिंग प्लास्टिक पॉल्यूशन के एडिशन की प्रति राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (एनसीडीआरसी) के अध्यक्ष न्यायमूर्ति आर0 के0 अग्रवाल का अवेयर कंज्यूमर्स के महाप्रबन्धक सुरेश प्रजापति व उनकी टीम सम्पादक भगवान सहाय सैनी, प्रबन्धक भरत गडूडा, प्रबन्धक मार्केटिंग निशान्त धुंधारिया, मानद सदस्य पूरण ढण्ड के द्वारा स्वागत सम्मान किया गया उसके बाद राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (एनसीडीआरसी)के अध्यक्ष न्यायमूर्ति आर. के. अग्रवाल को अवेयर कंज्यूमर्स के उपभोक्ता विशेषांक टेकलिंग प्लास्टिक पॉल्यूशन के एडिशन भेंट कर उनके कर-कमलो द्वारा उपभोक्ता विशेषांक का विमोचन किया गया।
राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (एनसीडीआरसी) के अध्यक्ष न्यायमूर्ति आर. के. अग्रवाल ने कहा कि अवेयर कंज्यूमर्स, जयपुर द्वारा जो विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के उपलक्ष्य में जो उपभोक्ता विशेषांक टैकलिंग प्लास्टिक पॉल्यूशन प्रकाशित किेया है यह निश्चित रूप से भारत के समस्त उपभोक्ताओं को करेगा मजबूत। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक है खतरनाक, उपभोक्ता रहे सावधान उन्होंने अवेयर कंज्यूमर्स के महाप्रबन्धक सुरेश प्रजापति, सम्पादक भगवान सहाय सैनी, भरत गडूडा, निशांत धुंधारिया, पूरण ढण्ढ व उनकी समस्त टीम को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी और कहा उपभोक्ता असंगठित वर्ग है जो माल और सेवाओं के निर्माताओं और विक्रेताओं द्वारा लिप्त अनैतिक और अनुचित व्यापार व्यवहार के प्रति यह उपभोक्ता विशेषांक, आम उपभोक्ताओं को जागरूक करता है। अवेयर कंज्यूमर्स, जयपुर के द्वारा जो उपभोक्ताओं को जागरूक करने का जो प्रयास किये जा रहे वो वास्तव में सराहनीय है मैं उम्मीद करता हॅंू कि भविष्य में भी उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में जागरूक करते रहे।