सभापति ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र – गंगापुर सिटी

सभापति ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल ने नगर परिषद गंगापुर सिटी क्षेत्र मे विकास कार्य एवं विकास के नए आयाम स्थापित करने के लिए अनुदान (ग्रांट) उपलब्ध कराने हेतु मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा सभापति द्वारा लिखित पत्र में बताया कि नगर परिषद गंगापुर सिटी मे वर्ष 2013 में 45 वॉर्ड एवं जनसंख्या 1.50 लाख थी किन्तु वर्ष 2020 मे राज्य सरकार द्वारा अधिसूचना जारी कर नगर परिषद क्षेत्र मे वार्डो की संख्या 60 कर दी गई वर्तमान में नगर परिषद की जनसंख्या 1.50 लाख हैं। नगर परिषद क्षेत्र गंगापुर सिटी 50 –60 वर्ग किलोमीटर तक फैला हुआ है जबकि नगरीय निकायों में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत साधन संसाधन काफी बड़े है नए भर्ती के कार्मिकों का वेतन भत्तों के भुक्तान का अतिरिक्त भार नगर परिषद पर पड़ा है निकाय क्षेत्र मे वार्डो में विभिन्न विकास कराने हैं कोरोना की पहली व दूसरी लहर से निपटने के लिए निकायों पर अतिरिक्त व्यय का काफी भार बड़ा है साथ ही कोरोना की तिसरी लहर आने की आशंका है राज्य सरकार द्वारा निकायों को प्राप्त अनुदान मे से ऑक्सीजन प्लांट हेतु निकाय द्वारा 65 लाख रुपए का भुक्तान किया गया इस प्रकार नगर परिषदो के पास विकास कार्यों, कार्मिकों के वेतन भत्तों के भुक्तान हेतु निकायो के पास पर्याप्त बजट उपलब्ध नहीं हैं अतः मे मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत से मांग करता हूं की आमजन व नगरीय निकायों के हित को ध्यान में रखते हुए एवं कोरोना की तिसरी लहर से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम हेतु व नगर परिषद क्षेत्र में विकास कार्य एवं विकास के नए आयाम स्थापित करने हेतु अनुदान(बजट) उपलब्ध कराने की कृपा करें