कलेक्टर ने लिया मानसरोवर बांध का जायजा, वेस्टवेयर के क्षतिग्रस्त फर्श की मरम्मत कार्य को देखा तथा अधिकारियों को दिए निर्देश

कलेक्टर ने लिया मानसरोवर बांध का जायजा, वेस्टवेयर के क्षतिग्रस्त फर्श की मरम्मत कार्य को देखा तथा अधिकारियों को दिए निर्देश
सवाई माधोपुर, 7 अगस्त। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने शनिवार को मानसरोवर बांध का जायजा लिया तथा बांध की क्षतिग्रस्त हुई वेस्टवेयर के फर्श की मरम्मत के कार्य का निरीक्षण कर सिचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।
कलेक्टर ने शनिवार दोपहर बांध पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त वेस्टवेयर के कार्य पर लगे श्रमिकों तथा जेसीबी व मशीन के माध्यम से की जा रही मरम्मत के कार्य की जानकारी ली। सिचाई विभाग के जयपुर वृत्त अधीक्षण अभियंता अंबुज त्यागी एवं अधिशासी अभियंता सुरेश भोपरिया ने बताया कि मौके पर पांच सौ से अधिक श्रमिक एवं तीन जेसीबी मशीन कार्य कर रही है। वेस्टवेयर की क्षतिग्रस्त लगभग 30 मीटर दीवार के फर्श में मिट्टी के कट्टे एवं गिट्टी भरने के साथ मरम्मत कार्य युद्धस्तर से किया जा रहा है। कलेक्टर को उन्होंने जानकारी दी कि बांध की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है। कलेक्टर ने कार्य को लगातार करवाते हुए पूरा करने तथा इस संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिए।