नेहरू युवा केंद्र द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के तहत कि संगोष्ठी व चलाया श्रमदान अभियान – गंगापुर सिटी

नेहरू युवा केंद्र द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के तहत कि संगोष्ठी व चलाया श्रमदान अभियान…

नेहरू युवा केंद्र द्वारा शनिवार को सर्वप्रथम स्वच्छता श्रमदान अभियान को लेकर राजकीय विद्यालय नंबर 3 में स्वच्छ भारत, श्रेष्ठ भारत की योजना से सभी युवाओं को स्वच्छता हेतु प्रेरित किया साथ ही विद्यालय में श्रमदान कर सभी को अपने आसपास स्वच्छता रखने हेतु प्रेरित भी किया। इसी क्रम में निजी शिक्षण संस्थान में स्वच्छता पखवाड़े को लेकर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें स्वच्छ भारत को लेकर युवाओं की भूमिका जैसे विषयों पर चर्चा की गई। इस दौरान मुख्य अतिथि के नाते व्याख्याता राजेश आचार्य, कार्यक्रम की अध्यक्षता के नाते अध्यापक मनीष जी मंगल व संचालन के नाते स्वामी विवेकानंद युवा मंडल अध्यक्ष नागेश कुमार शर्मा उपस्थित रहे। इसी क्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि राजेश आचार्य जी व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अध्यापक मनीष जी मंगल का माल्यार्पण करके स्वागत किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि रहे राजेश जी आचार्य ने अपने वक्तव्य में सभी युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में देश को अग्रसर रखने की संपूर्ण जिम्मेदारी युवाओं पर आधारित है जिस दिशा की ओर युवा इस देश को बढ़ाएंगे उसी दिशा में यह देश आगे बढ़ेगा वर्तमान में हमारे देश में स्वच्छता को लेकर के आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा विभिन्न प्रकार के अभियान चलाए जा रहे हैं जिनका लक्ष्य भारत को स्वच्छता में अग्रणी रखना है इस हेतु सभी युवाओं को अग्रसर हो कर रचनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से राष्ट्र को स्वच्छ बनाने में अपनी भूमिका दर्ज करवानी चाहिए। इसी दौरान नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रिजुल गर्ग द्वारा कहा गया कि स्वच्छता पखवाड़े के तहत युवा व आमजन सभी विचार कर स्वयं स्वच्छता श्रमदान करके अपनी भूमिका निभायें। संगोष्ठी में युवा नागेश कुमार शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि ‘राष्ट्र की मूल चेतना का आधार युवा वर्ग होता है स्वच्छता एक राष्ट्र की प्रथम सीढ़ी है नागरिकों के आचरण व्यवहार व चरित्र का आकलन उसके आसपास की साफ-सफाई व स्वच्छता से आका जाता है। इसलिए राष्ट्र व विश्व की उन्नति व प्रगति हेतु प्रकृति का उत्थानीकरण अत्यंत आवश्यक है। इस श्रेष्ठ कर्म हेतु युवाओं को अग्रणी की भूमिका निभानी चाहिए। इसी क्रम में कार्यक्रम के अंत में अध्यापक मनीष जी मंगल द्वारा कहा कि इस स्वच्छता पखवाड़े से आप यह निर्णय करे कि पहले अपने घर के आस पास स्वच्छता रखेंगे तभी तो होगा स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत और कार्यक्रम में पधारे सभी आगंतुक महोदय अतिथि गणों व नेहरू युवा केंद्र के समस्त स्वयंसेवकों का धन्यवाद अर्पित करके उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी अर्पित की। स्वयंसेवक रिजुल गर्ग ने सभी आगंतुक अतिथियों का सम्मान उन्हें पारितोषण देकर किया। इस दौरान कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रिजुल गर्ग, खेमराज गुप्ता, स्वामी विवेकानंद युवा मंडल अध्यक्ष नागेश कुमार शर्मा, हर्षित शर्मा, विकास गुर्जर समेत शिक्षण संस्थान व विद्यालय के स्टाफ गण व युवा तरुणाई मुख्य रूप से उपस्थित रहे।