भारत छोड़ो आन्दोलन की 79 वीं वर्षगांठ मनाई – सवाई माधोपुर

भारत छोड़ो आन्दोलन की 79 वीं वर्षगांठ मनाई
सवाई माधोपुर 9 अगस्त। जिला व ब्लाक कांग्रेस कमेटी समाई माधोपुर द्वारा भारत छोडो आन्दोलन की 79 वी वर्षगांठ इन्द्रा कोलोनी स्थित कांग्रेस कार्यालय बडे गरिमा के साथ मनाई गई। इस मौके पर कांग्रेस कार्यालय को सजाया गया। सर्व प्रथम ब्लाक अध्यक्ष व उप सभापति अली मोमम्मद द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया।
ब्लाक कांग्रेस कमेटी के महासचिव संजय गौतम ने बताया कि भारत छोड़ो आन्दोलन पर विचार गोष्ठी मे आन्दोलन के इतिहास के बारे मे हरिमोहन षर्मा महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी ने जानकारी दी। बाबूलाल मीना ब्लाक अध्यक्ष ने बताया कि इस आन्दोलन मे 940 लोगो ने अपनी कुर्बानी दी व 1630 लोग घायल होगए उन्होने देष की स्वतन्त्रता के लिए लडने वाले महान वीरो को सलाम किया।युसुफमेहरअली ने अंग्रेजो भारत छोडो का नारा दिया गया।
इसके अलावा कांग्रेस के जिला प्रवक्ता लक्ष्मीकुमार षर्मा ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अली मोहम्मद बाबूलाल मीना, नगर अध्यक्ष अनिल वर्धमान, ब्लाक महा सचिव संजय गौतम, गिर्राज सिंह गूर्जर, भुवनेष्वर तिवाडी, रईस करमोदा, प्रदीप टटवाल, दिलीप सिह, एडवोकेट सोहेल अनवर, जुबेर राजा, ओमप्रकाष सेन, सुरेन्द्र नाटानी, अव्दुल गफूर, रामजीलाल गूर्जर, राजेष रेगर, सरीफ मसेहम्मद नोमान राज आदि ने अपने 2 ढंग से इस एतिहासिक दिन को याद किया। अन्त मे उपस्थित सभी कांग्रेसियो ने भारत की स्वतंत्रता की लडाई मे षहादत देने वाले षहीदो को भावपूर्ण श्रंद्धाजलि अर्पित की।