एलईडी स्क्रीन पर देखा एबीवीपी का राष्ट्रीय अधिवेशन

एलईडी स्क्रीन पर देखा एबीवीपी का राष्ट्रीय अधिवेशन
खण्डार 25 दिसम्बर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई खंडार द्वारा एबीवीपी के नागपुर में हो रहे 66 वें राष्ट्रीय अधिवेशन के उद्घाटन सत्र को वर्चुअल ऑनलाइन माध्यम से एलईडी द्वारा दिखाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद एवं मां सरस्वती के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। मुख्य अतिथि हंसराज बैरवा सरपंच ने कार्यकर्ताओं को स्वयंसेवक एवं विद्यार्थी परिषद के बारे में बताया। भाजपा मण्डल अध्यक्ष गंगा शंकर गौतम ने बताया कि छोटे छोटे कार्यकर्ता कैसे राष्ट्र निर्माण में योगदान देते हैं। विशिष्ट अतिथि रामजीलाल चैधरी अध्यक्ष शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने बताया की विद्यार्थी परिषद में रहकर ही विद्यार्थी शिक्षा और संस्कार सीखता है। विशिष्ट अतिथि बीरबल गुर्जर ने संगठन में रहकर संगठित होकर कार्य करने पर बल दिया। अंत में शिवदयाल मथुरिया जिला सह प्रमुख एबीवीपी ने 66 वें राष्ट्रीय अधिवेशन की रूपरेखा एवं रीति नीति से अवगत कराया। मंच संचालन विजेंद्र कुमार शर्मा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में विजेंद्र शर्मा, मनीष गौतम, शिवेंद्र चैधरी, नगर अध्यक्ष अरविंद जैन, श्रीराम शर्मा, खेमराज मथुरिया, जितेंद्र गौतम, नगर उपाध्यक्ष अंकित शर्मा, तनुज शर्मा, उदित शर्मा, पुष्पेंद्र मथुरिया, पुष्पेंद्र योगी, पुरुषोत्तम प्रजापत, मंगल सिंह जांगिड़, मयंक मथुरिया, गोविंद आदि उपस्थित रहे।