मण्डी रोड़ आलनपुर पर लूट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

कोतवाली थाना पुलिस ने मण्डी रोड़ आलनपुर पर लूट करने वाले दो आरोपियों को धर दबोचा है। पुलिस ने तैयब पुत्र श्री हिफजुल रहमान एवं चन्द्रशेखर उर्फ चंदा पुत्र मुनीम को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पुलिस थाना कोतवाली सवाई माधोपुर पर 10 अगस्त को आटा व बेसन व्यापारी मदनमोहन गर्ग निवासी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास शहर सवाई माधोपुर के साथ किसान भवन मण्डी रोड़ आलनपुर पर मोटर साइकिल पर आकर व्यापारी की चलती मोटर साइकिल पर धक्का देकर धक्का-मुक्की कर देशी कट्टा दिखाकर बैग लूटकर फरार हो गए थे। जिसमें डेढ़ लाख रूपए व एक मोबाइल व लेन देन के हिसाब था। जिस पर थाना कोतवाली सवाई माधोपुर पर प्रकरण दर्ज था।

यह भी पढ़ें :   धार्मिक स्थलों को स्मेकचियों ने बनाया नशे का अड्डा - ग्राम कोयला, तहसील- बामनवास, राजस्थान

घटना की संगीनता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक जिला राजेश सिंह द्वारा स्पेशल टीम गठित की गई।  सुरेन्द्र दानोदिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में नारायण लाल शर्मा वृत्ताधिकारी वृत्त शहर के नेतृत्व में गठित टीम व अनुसंधान अधिकारी के साथ थाना मुलाजमान सदस्यों की टीम के साथ साईबर सेल व डीएसटी सदस्यों की मदद से अथक मेहनत कर गत सोमवार को लूट के मुख्य आरोपी तैयब पुत्र हिफजुल रहमान निवासी सलेमपुर कुडगांव जिला करौली एवं चन्द्रशेखर उर्फ चंदा पुत्र मुनीम निवासी मंडावरा कुडगांव जिला करौली को गिरफ्तार किया गया। जिनसे माल बरामदगी व अन्य घटनाओ में संलिप्तता हेतु अनुसंधान जारी है। इस कार्रवाई के दौरान चन्द्रभान सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना कोतवाली सवाई माधोपुर, विवेक हरसाना उप निरीक्षक पुलिस थाना कोतवाली सवाई माधोपुर, अजीत सिंह सहायक उप निरीक्षक साईबर सैल, संदीप हैड कांस्टेबल,  मदन लाल हैड कांस्टेबल, मुकेश कुमार कांस्टेबल, बृजेश कुमार कांस्टेबल, राजकुमार कांस्टेबल, केदार कांस्टेबल, रामजीलाल कांस्टेबल, विजय कांस्टेबल एवं राजेश कुमार कांस्टेबल शामिल रहे।