निरीक्षण

निरीक्षण

सवाई माधोपुर 26 दिसम्बर 2020

सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन आज अचानक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सूरवाल पहुँच गये । जहाँ उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरिक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया । निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त अव्यवस्थाओ व उपकरणों की बदहाली को देखकर जिला कलेक्टर ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुवे लापरवाह कर्मिकों व चिकित्सकों को नोटिस देने के सीएमएचओ को निर्देश दिये । और आगामी एक सप्ताह में स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए । निरीक्षण के दौरान कलेक्टर में इंजेक्शन कक्ष, दवा वितरण कक्ष, प्रयोगशाला जांच लैब, लेबर रूम,वार्ड, तथा अन्य व्यवस्थाओं को देखा और कीमती व जरूरी उपकरणों को काम मे नही लेने और उपकरणों की बदहाली पर कलेक्टर ने चिकित्सकों को जमकर फटकार लगाई और कहा कि वे सात दिन बाद फिर से स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने यहाँ आएंगे और अगर उस वक्त तक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं को ठीक नही किया गया तो इसका खामियाजा स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों एंव कार्मिको को उगतना पड़ेगा । कलेक्टर ने कहा कि जब सरकार और चिकित्सा विभाग द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर समूची सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है तो उसका लाभ मरीजों को क्यो नही मिल पा रहा है । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सूरवाल में व्याप्त अव्यवस्थाओ को लेकर कलेक्टर ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुवे सीएमएचओ को आगामी एक सप्ताह में स्वास्थ्य केंद्र पर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने सहित लापरवाह चिकित्सकों व कार्मिको को नोटिस देने के निर्देश दिए है