जन्माष्टमी के पोस्टरों पर मनोनीत पार्षदों की फोटो लगाना जनमत की अवहेलना – गंगापुर सिटी

जन्माष्टमी के पोस्टरों पर मनोनीत पार्षदों की फोटो लगाना जनमत की अवहेलना
गंगापुर सिटी। नगर परिषद के पार्षद गोविंद पाराशर ,बबलू चौधरी, रवि गोठवाल, विनोद गुप्ता,सावित्री शर्मा, नीरू यादव, कृष्ण कुमार झाम, विजयलक्ष्मी शर्मा, भवानी गुर्जर ने संयुक्त बयान जारी कर नगर परिषद द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर लगाएं हार्डिंग पर केवल मनोनीत पार्षदों के फोटो लगाने की घोर निंदा करते हुए, इसे लोकतंत्र व्यवस्था के खिलाफ बताया है। साथ ही चुने हुए प्रतिनिधियों को विधायक के कहने पर कमतर आंकना जनमत की अवहेलना है।
पार्षदों ने कहा- कि मनोनीत पार्षद सरकार की एक व्यवस्था है ,उन्हें किसी प्रकार का वोटिंग अधिकार नहीं होता।
उन्होंने कहा कि विधायक द्वारा चुने हुए पार्षदों की फोटो नहीं लगाकर केवल मनोनीत पार्षदों की फोटो लगाना नगर परिषद चुनाव में उन्हें मिली हार के प्रति प्रतिशोध को दर्शाती है।
पार्षदों ने आयुक्त द्वारा विधायक की कठपुतली के रूप में कार्य करने को गंभीर अनियमितता बताते हुए उनके खिलाफ जन आंदोलन करने की धमकी दी है ।
पार्षदों ने कहा कि -भगवान कृष्ण की फोटो को छोटी कराना धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला कदम है जिसे आम जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।