भण्डारे में लिया सैकड़ों भक्तों ने भाग-वज़ीरपुर

भण्डारे में लिया सैकड़ों भक्तों ने भाग
महेन्द्र शर्मा
वजीरपुर, कस्बे से दो किलोमीटर दूर स्थित मंडेरू वाले बालाजी पर बुध पूर्णिमा के पावन पर्व पर संत के गंगा स्नान के बाद हवन पूजन किया गया। मंदिर के संत रामदास महाराज ने बताया कि मंदिर परिसर की साफ सफाई के बाद शेलेन्द्र शास्त्री द्वारा विधी विधान से हवन पूजन करवा कर भण्डारे का आयोजन किया गया।भक्त जन सुबह से ही भण्डारे की सामग्री एकत्रित करने में जुट गए। वही हलवाई ने भट्टी खोद कर सामग्री बनाने में जुट गए। जिसमें कस्बे के सैकड़ों लोगों ने काम काज कर भण्डारे को सफल बनाया। अनेक समाज के लोगों के साथ साथ राहगीरों ने हनुमान जी के दर्शन कर प्रसादी पायी। भक्तों को आज भी पथरीला होने के कारण आवागमन में परेशानी होती है। 

यह भी पढ़ें :   गंगापुर सिटी -मास्टर प्लान 2035 की आपत्तियों को लेकर सभापति को ज्ञापन।