दुर्लभ जीवों के लाखों रुपयों  के अवशेष किए बरामद गंगापुर  पंसारी गली में  तीन दुकानों पर मारा छापा तीन जनों को लिया हिरासत में-गंगापुर सिटी 

दुर्लभ जीवों के लाखों रुपयों  के अवशेष किए बरामद गंगापुर  पंसारी गली में  तीन दुकानों पर मारा छापा तीन जनों को लिया हिरासत में-गंगापुर सिटी

वाइल्ड लाइफ इंडिया दिल्ली एजुकेशन कि मुखबिर की सूचना पर बुधवार को शहर के पंसारी गली में वन विभाग व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन दुकानों पर छापा मारकर तीन जनों को हिरासत में लिया है साथ ही अभिषेक  बन जीवो के अंगों को  बरामद  किए हैं l

क्षेत्रीय वन अधिकारी दीपक कुमार  ने बताया कि गंगापुर सिटी में बुधवार दोपहर को वाइल्ड आई इंडिया दिल्ली से प्राप्त परिवाद के आधार पर उप वन संरक्षक जयराम पांडे के आदेशानुसार क्षेत्रीय वन अधिकारी दीपक शर्मा के नेतृत्व में वन स्टॉप नरेश कुमार सैनी वनपाल नेनाराम माली बृजलाल सैनी जगदीश सैनी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा के निर्देशानुसार थाना कोतवाली इंचार्ज वीरेंद्र सिंह एवं पुलिस जाब्ता के संयुक्त सात पंसारी गली गंगापुर सिटी में तीन दुकानों पर दबिश देते हुए दुर्लभ प्रजाति के वन्यजीवों के शरीर के अंगों एवं अवशेषों को बरामद किया गया प्रथम दृष्टा पूछताछ पर दुकानदारों द्वारा अवैध रूप से इन दुर्लभ जीवों के अंगों की तस्करी किया जाना कबूला गया इन दुर्लभ जीवों मैं मॉनिटर लिजर्ड के गुप्तांग जैकाल के शरीर के अंग एवं अन्य दुर्लभ प्रजाति के पौधों की लकड़ियां बरामद कर सरकार द्वारा जप्त की गई वाइल्ड आई इंडिया के प्रतिनिधि द्वारा इन बरामद अंगों की 2017 के अनुसार अंतरराष्ट्रीय काला बाजार में अनुमानित कीमत 26लाख आंकी गई है क्षेत्रीय वन अधिकारी दीपक शर्मा द्वारा बताया गया कि उक्त मामले में तीन व्यक्तियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ जारी है तथा बरामद अंगों की वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट से ओपिनियन लेकर फॉरेंसिक जांच हेतु सैंपल लैब में भेजा जाएगा
देखे वीडियो
https://youtu.be/V5UhQoxoJdE