पांचना बान्ध से कमान्ड क्षेत्र के किसानो को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जाए, दी आंदोलन की चेतावनी-गंगापुर सिटी

पांचना बान्ध से कमान्ड क्षेत्र के किसानो को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जाए, दी आंदोलन की चेतावनी-गंगापुर सिटी

भारतीय किसान युनियन अ के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र वैध, राजेश आदिवासी प्रदेश संग़ठन मंत्री ,जिलाध्यक्ष सवाईमाधोपुर लीलाराम आदि ने जिलाधिकारी (कलेक्टर) को पांचना बान्ध से कमान्ड क्षेत्र के किसानो को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने की बात को लेकर चेतावनी दी।
साथ ही कहा कि कमान्ड क्षेत्र को 14 साल से पानी नहरों में सिंचाई के लिए नहीं छोडा गया, कमान्ड क्षेत्र का विस्तार करने की बात कही गई, वजीरपुर के बडोदा, बडौली, होते हुए लिफ्ट की मांग करते हुए, श्यारोली, सेवा, छान, जीवली, बिनेगा, टोकसी, खिदरपुर, उदेई कलां , उदेई खुर्द को पानी उपलब्ध कराने हुए नादौती क्षेत्र कस्बा शहर को शामिल करते हुए ओर बामनबास को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जावें।चम्बल सवाईमाधोपुर नादौती पेयजल परियोजना का पानी जल्दी उपखंड नादौती, वजीरपुर, गंगापुर सिटी को पीने के लिए उपलब्ध कराने की बात कही गई , इस वर्ष वर्षा कम होने के कारण पानी का संकट उत्पन्न हो गया है , समस्याऔका समाधान करने की कृपा करें, नहीं तो भारतीय किसान यूनियन अ को किसानो को साथ लेकर आन्दोलन को मजबूर होना पड़ेगा। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।