यूनियन के प्रयासों से 8 घंटे ड्यूटी आदेश हुए वहाल,कर्मचारी में खुशी की लहर-गंगापुर सिटी

पश्चिम मध्य रेलवे मैं कार्यरत पॉइंट्स मैन की ड्यूटी12 घंटे करने के आदेश हुए रद्द

यूनियन के प्रयासों से 8 घंटे ड्यूटी आदेश हुए वहाल,कर्मचारी में खुशी की लहर-गंगापुर सिटी
वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन द्वारा पश्चिम मध्य रेलवे में कार्यरत हजारों पॉइंट्स मैनो की ज्वलंत समस्या का समाधान कराने में बड़ी कामयाबी मिली है। पश्चिम मध्य रेलवे के प्रमुख परिचालन प्रबंधक मुकुल जैन ने गुरुवार को पश्चिम मध्य रेलवे में कार्यरत सभी पॉइंट्स मेनो के ड्यूटी रोस्टर को 12 घंटे से घटाकर 8 घंटे का करने के आदेश जारी कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि कोरोणा काल में रेल प्रशासन ने पॉइंट्स मैनो की ड्यूटी को गाडिय़ों के कम संचालन का हवाला देते हुए 8 घंटे से बढ़ाकर 12 घंटे का करने के आदेश जारी कर दिए थे।<स्रद्ब1>यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन ने बताया कि यूनियन ने इसके विरोध में लगातार धरना प्रदर्शन किए और जबलपुर भोपाल एवं कोटा मंडल के मंडल सचिव एवं मंडल अध्यक्ष द्वारा जबलपुर भोपाल एवं अजमेर में लेबर कमिश्नर के समक्ष याचिका दायर की गई। याचिका में लेबर कमिश्नर द्वारा रेल प्रशासन एवं यूनियन की पदाधिकारियों से लगातार कई माह से बहस और सुनवाई चल रही थी।
सुनवाई पूरी होने के बाद लेबर कमिश्नर ने भी रेलवे के आदेशों को गलत बताते हुए तुरंत रद्द करने के आदेश जारी कर दिए थे साथ ही कोराना काल मे किए गए अतिरिक्त कार्यों की एवज में ओवरटाइम भुगतान करने के निर्देश भी दिए। लेबर कमिश्नर के आदेशों के बाद यूनियन का दबाव प्रशासन पर बढ़ गया अंतत: जेल प्रशासन ने झुकते हुए पश्चिम मध्य रेलवे में कार्यरत सभी प्रश्नों कि ड्यूटी रोस्टर कोश्वढ्ढ कैटेगरी से हटाकर ष्टकैटेगरी में रखते हुए12 घंटे से घटाकर 8 घंटे करने के आदेश जारी कर दिए।इन आदेशों के निकलने के बाद यहां मंडल अध्यक्ष नरेंद्र जैन यातायात शाखा के सचिव हरिप्रसाद मीणा कार्यकारी अध्यक्ष आरती मंगल शशि शर्मा अजय गुर्जर संपत सिंह मनोज राम सिंह मनोज नरेश स्वामी शहबाज खान सोहनलाल जमालुद्दीन खान देवी सिंह रामकुमार साजिद सहित दर्जनों कर्मचारियों में खुशी व्यक्त करते हुए यूनियन का धन्यवाद ज्ञापन किया।