कई रोडवेज में नहीं है अग्निशमन यंत्र निर्देशों के बावजूद रोडवेज अधिकारी बेखबर-गंगापुर सिटी

कई रोडवेज में नहीं है अग्निशमन यंत्र निर्देशों के बावजूद रोडवेज अधिकारी बेखबर-गंगापुर सिटी

प्रदेश सभी आगारों की ओर से संचालित रोडवेज में अग्निशमन यंत्रों का अभाव है। ऐसे में कभी छोटी चिंगारी भी विकराल रूप घारण कर यात्रियों की जान जोखिम में डाल सकती है। निर्देशों के बावजूद रोडवेज अधिकारी बेखबर है। हिंडौन आगार में शामिल 125 बसों में से महज 20 में ही अग्निशमन यंत्र लगे है जबकि अधिकतर बसे बिना यंत्रों के ही विभिन्न मार्गो पर संचालित होती है। इसी प्रकार करौली आगार की पुरानी बसों में अग्निशमन यंत्र नहीं है जबकि कुछ ही नई बसों में अग्निशमन यंत्र लगाए गए है।बसों में सवार यात्री मनाही के बावजूद ज्वलनशील पदार्थ चोरी-छिपे रोडवेज में लाते- ले जाते है और धूम्रपान भी करते है। ऐसे में इनसे उठी छोटी सी चिंगारी यात्रियों को नुकसान पहंचा सकती है। प्रतिदिन हजारों किलोमीटर आगार की बसे प्रतिदिन हजारों किलोमीटर का सफर तय करती है। इसमें विभिन्न राज्यों के मार्गो पर संचालित होती है। ऐसे में आगार की बस में सवार यात्री आग की घटनाओं को लेकर भी चिंतित रहते हंै। उनका कहना है कि अग्निशमन यंत्र की कीमत भी ज्यादा नहीं है।प्रशिक्षण भी नहीं प्रदेश के सभी आगारों में लगे चालक व परिचालकों को आग से निपटने का कोई विशेष प्रशिक्षण भी नहीं दिया जाता जबकि लाइसेंस बनाने के साथ ही चालक व परिचालकों को आग बुझाने का प्रशिक्षण दिया जाना आवश्यक है।;नई में है, पुरानी में नहीं हिंडौन के मुख्य आगार प्रबंधक विष्णु कुमार ने बताया कि नई व लंबी दूरी पर संचालित बसों में तो अग्निशमन यंत्र की सुविधा है जबकि पुरानी बसों में इसका अभाव है। जल्द ही सभी बसों में इसकी सुविधा दी जाएगी।