ज्ञापन

सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के आलनपुर के लोगों ने आज पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दिनेश कुमार मीणा के नेतृत्व में कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन देकर मेडिकल कॉलेज के लिए प्रस्तावित भूमि पर बने रिहायसी मकानों को हटाने पर मकानों के बदले मकान व मुआवजा देने की मांग की है। आलनपुर के दर्जनों महिला-पुरुष अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे तथा प्रदर्शन कर अपनी मांगों का ज्ञापन कलेक्टर के नाम एसडीएम को सौंपा। आलनपुर के लोगो का नेतृत्व कर रहे पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दिनेश कुमार मीणा ने बताया कि जिस स्थान पर मेडिकल कॉलेज प्रस्तावित है वहां लोगों ने अपने रिहायशी मकान बना रखे हैं तथा वहां वर्षों से निवास कर रहे हैं। दर्जनों परिवारों को तहसीलदार द्वारा मकान हटाने के नोटिस दिए गए हैं। ऐसे में लोगों ने मांग की है कि या तो मकानों के हटाने के नोटिस को खारिज किया जाए या फिर मकान के बदले मकान तथा आवश्यक मुआवजा दिया जाए, जिससे गरीब परिवार अपने परिजनों के साथ सकुशल जीवन यापन स्थान कर सकें। लोगो ने बताया कि ऐसा नहीं होने पर आगामी दिनों में बड़ा आंदोलन किया जाएगा, इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।