कलेक्टर ने राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेल आयोजन की तैयारी समीक्षा की

कलेक्टर ने राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेल आयोजन की तैयारी समीक्षा की
सवाई माधोपुर, 9 सितंबर। गांव के बच्चों की खेल प्रतिभा तलाश कर उन्हें तराशने के लिये मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा राज्य बजट -2021 में की गई घोषणा की अनुपालना में राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेल आयोजित होंगे। राजस्थान ऐसे खेल आयोजित करने वाला देश का पहला प्रदेश होगा।
जिले में इन खेलों के सफल आयोजन के लिये जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने वीसी के माध्यम से सम्बंधित अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिये। इस आयोजन में जिले के सभी 834 राज्स्व ग्रामों की टीमें ग्राम पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी। ग्राम पंचायत स्तर पर विजेता टीम ब्लॉक स्तर पर, ब्लॉक स्तर पर विजेता टीम जिला स्तर पर और जिला स्तर पर विजेता टीम राज्य स्तर पर खेलेगी। खिलाडियों द्वारा एप पर रजिस्ट्रेशन करवाने की अन्तिम तिथि 30 सितम्बर है। 10 अक्टूबर तक ग्र्राम स्तरीय टीमें चयनित हो जायेंगे। कलेक्टर ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी को अन्य विभागों से समन्वय कर इस कार्य को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये। बालक वर्ग में कबड्डी, शूटिंग वॉलीबॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट, वॉलीबाल और हॉकी तथा बालिका वर्ग में कबड्डी, टेनिस बॉल क्रिकेट, खो-खो वॉलीबाल और हॉकी प्रतियोगिता होगी। नवम्बर में ग्राम पंचायत और ब्लॉक स्तरीय , दिसम्बर में जिला तथा जनवरी में राज्य स्तरीय आयोजन प्रस्तावित है। विजेता टीमों को खेल किट, भोजन व आवास सुविधा व नगद प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। बैठक में एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी, सभी एसडीएम व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।