रेलवे में पकड़े 7300 बिना टिकट यात्री, बसूला 45 लाख जुर्माना-गंगापुर सिटी

रेलवे में पकड़े 7300 बिना टिकट यात्री, बसूला 45 लाख जुर्माना-गंगापुर सिटी

कोटा रेल मंडल ने दिसंबर में बिना टिकट सफर करते करते 7300 यात्रियों को पकड़ा है। इनसे करीब 45लाख रुपए का जुर्माना  वसूला गया है।
अधिकारियों ने बताया कि रेलवे को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि कोरोना काल में बिना आरक्षित टिकट के किसी को प्लेटफार्म तक पर प्रवेश की अनुमति नहीं है। वही बड़ी संख्या में लोग बिना टिकट ट्रेनों में सफल कर रहे हैं। बिना किसी जांच के सफल कर रहे हैं। इन लोगों ने अन्य अंखियों में संक्रमण फैलाने का खतरा साथ ही यात्रियों की संरक्षा एवं सुरक्षा को भी खतरा पैदा हो रहा है।शिकायतें मिलने पर प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक के निदेशन और मंडल रेल प्रबंधक पंकज शर्मा के मार्गदर्शन में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय पाल के नेतृत्व में दिसंबर में विशेष टिकट जांच अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।
पूरे कोटा मंडल में चलाए गए इस अभियान के तहत चेकिंग स्टाफ ने विभिन्न ट्रेनों में 7300यात्रियों को बिना टिकट सफर करते पकड़ा। बाद में रेलवे ने 45 लाख रुपए जुर्माना वसूल कर सभी को रिहा कर दिया। कोरोना काल में यह पहला अवसर है। जब इतनी बड़ी संख्या में बिना टिकट यात्री पकड़े गए हो।
रेलवे ने 24 प्रतिशत किया अधिक लदान
रेलवे ने 2019 की तुलना में अप्रैल से दिसंबर 2020 तक करीब 24.38 प्रतिशत अधिक बैंगन लगान किया है।इसी तरह इसी समय अवधि में 2019 की तुलना में 2020 में 25.07 प्रतिशत अधिक राजस्व अर्जित किया है। यह उपलब्धियां इसलिए खास मानी जा रही है।क्योंकि इसे कोरोना काल में अर्जित किया गया है। इसी तरह 2019 की तुलना में दिसंबर 2020 में 35.76 अधिक वैगन लदान किए गए। इससे रेलवे को इसी समय अवधि में 2019 की तुलना में 2020 में 37.11 प्रतिशत अधिक राजस्व अर्जित किया है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना काल में यात्री गाडिय़ां बंद होने से रेलवे की आय प्रभावित हुई थी। इस घाटे की पूर्ति के लिए रेलवे में माल लदान पर विशेष ध्यान दिया था। माल भाड़े से आय बढ़ाने के लिए व्यापारियों को किराया में कई तरह की छूट दी गई थी। साथ ही व्यापारियों के लिए माल गोदाम पर सुविधा भी बढ़ाई गई थी।