विश्व इलेक्ट्रोपैथी पर कोरोना वॉरियर्स का किया सम्मान-गंगापुर सिटी

विश्व इलेक्ट्रोपैथी पर कोरोना वॉरियर्स का किया सम्मान,
गंगापुर सिटी 3 जनवरी। इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा परिषद के तत्वावधान में रविवार को प्रातः 11 बजे आस्था भवन सभागार, अंबाबाड़ी, जयपुर में विश्व इलेक्ट्रोपैथी दिवस एवं काउंटमेटी की 212 वीं जन्म जयंती मनायी गई। इस अवसर पर पूरे राजस्थान में चलने वाला अभियान लेटर फॉर इलेक्ट्रोपैथी का भी शुभारंभ किया जिसमें एक लाख पत्रों का लक्ष्य रखा गया।
इस कार्यक्रम में जयपुर संभाग के सभी इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सक एवं राज्य के सभी जिलों से जिला सचिव एवं सह जिला सचिव ने भाग लिया। कार्यक्रम में पोस्ट कोविड ईफेक्ट पर व्यापक मंथन और चर्चा तथा कोरोना वारियर्स के रूप में कोरोना काल में इलेक्ट्रोपैथी इम्यूनिटी बूस्टर कार्यक्रम करने वाले चिकित्सकों का सम्मान किया। जिनमें गंगापुर सिटी से डॉक्टर सीताराम गर्ग, डॉ बीएन गुप्ता, डॉक्टर के के वैष्णव, डॉक्टर समीर विश्वास, किशनगढ़ से डॉक्टर देव राजपुरोहित शामिल है।
राजस्थान इलेक्ट्रो में चिकित्सा परिषद के मीडिया संयोजक जितेन्द्र कुमार खण्डेलवाल एवं डॉक्टर सीताराम गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष एवं प्रख्यात इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सक हेमंत सेठिया ने अपने उद्बोधन में इनफर्टिलिटी (बांझपन) पर चर्चा की तथा सभी द्वारा इलेक्ट्रोपैथी पर संकल्प दिलाया। सेठिया ने कहा कि बांझपन में भी इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा पद्धति के बेहतर परिणाम देखने को मिले हैं। उन्होंने कहा कि पूरे देश में सर्वे करने पर पता चला है कि हजारों की संख्या में जिन लोगों के कई सालों तक बच्चे नहीं हुए और निराश होकर अपने घर पर बैठ गए ऐसे मरीजों के घर में इलेक्ट्रोपैथी मेडिसन ने घर में बच्चे की खुशी देकर जाने कितने मायूस मरीजों को एक नई रोशनी प्रदान की है। उन्होंने राजस्थान के इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सकों से भी अपने-अपने क्षेत्रों में बांझपन के मरीजों पर अधिक ध्यान देकर पुण्य कमाने की अपील की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता किशनगढ़ के प्रसिद्ध चिकित्सक देवराज पुरोहित ने की। इनफर्टिलिटी पर एक विशेषांक का भी विमोचन किया गया।