वृद्ध और दिव्यांग को राशन की दुकान नहीं आना होगा, प्रशासन गांवों के संग अभियान में चिन्हित होंगे ऐसे परिवार

वृद्ध और दिव्यांग को राशन की दुकान नहीं आना होगा, प्रशासन गांवों के संग अभियान में चिन्हित होंगे ऐसे परिवार
सवाईमाधोपुर, 23 सितम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान में रसद विभाग की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने जिला रसद अधिकारी को तैयारी कैम्प, मुख्य कैम्प और फॉलोअप कैम्प में पूर्ण सजगता से लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश दिये हैं।
कलेक्टर ने बताया कि कैम्प में ऐसे वृद्ध और दिव्यांगों की पहचान की जायेगी जिनके परिवार का राशन उनके घर पहुंचाने की आवश्यकता है। खाद्य सुरक्षा योजना एक्ट, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना , वन नेशन वन राशन कार्ड, जन आधार नामांकन के बारे में आमजन को जानकारी दी जायेगी। वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के अन्तर्गत बचे हुये आधार सीडिंग करवाये जायेंगे तथा ़त्रुटि वाले सीडिंग में सुधार किया जायेगा। सोशल ऑडिट के माध्यम से एनएफएसए के अपात्रों की पहचान कर जॉंच की जायेगी। खाद्य सुरक्षा योजना एक्ट , प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में लाभान्वित कम से कम 20-25 उपभोक्ताओं से भौतिक सत्यापन किया जायेगा। इसके अतिरिक्त राशन वितरण से सम्बंधित सभी शिकायतों का त्वरित निस्तारण होगा।