वैक्सीन लगवाने पर ही खोल पाएंगे दुकानदार अपनी दुकानें – बामनवास

वैक्सीन लगवाने पर ही खोल पाएंगे दुकानदार अपनी दुकानें
बामनवास 23 सितम्बर। कोरोना महामारी के चलते देश में लाखों लोग अपनी जान गवां चुके हैं। सरकारी स्तर पर वैक्सिंग लगवाने हेतु लोगों को पूरी तरह जागरूक किया जा रहा है, फिर भी आम आदमी की बात तो छोड़े, कस्बे के बाजार के कई दुकानदारों ने अभी तक कोरोना वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगवाई है।
गुरुवार को खंड चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नंदकिशोर मीणा ने कोरोना वैक्सीन से वंचित दुकानदारों की दुकानों पर जाकर उन्हें वैक्सीन लगाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि बामनवास के बाजार में अभी भी 6 दुकानदार ऐसे हैं जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगवाई है। उन्होंने बताया कि फल विक्रेता रामहरि साहू, कमलेश माली मिष्ठान भंडार, मनोज कुमार किराना स्टोर, मनोज मित्तल किराना स्टोर, महेंद्र माली किराना स्टोर तथा रामरूप शूज सेंटर की दुकान पर जाकर उन्होंने संबंधित दुकानदार को कोरोना वैक्सीन लगवाने हेतु पाबंद किया।
साथ ही उन्हें चेतावनी दी कि यदि अग्रिम निरीक्षण के दौरान कोई भी दुकानदार, व्यापारी कोरोना वैक्सीन से वंचित पाया गया तो उक्त फर्म के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी।