REET की एग्जाम-26 को व्यापारिक प्रतिष्ठान रहेंगे बन्द

रीट की परीक्षा के मद्देनजर प्रशासनिक अधिकारियों और व्यापारी संगठनों की एक बैठक आज उप जिला कलेक्टर कार्यालय में हुई अतिरिक्त जिला कलेक्टर नवरत्न कोली उप जिला कलेक्टर अनिल चौधरी तहसीलदार ज्ञानचंद जैमन डीवाईएसपी कालूराम मीणा सहित रिटेल वस्त्र व्यापार संघ से कैलाश मंगलम रेडीमेड वस्त्र व्यापार के अध्यक्ष शंभू दयाल इनायती फुटवियर व्यापार संघ के हरिओम भगत किराना एसोसिएशन से वेद प्रकाश मंगल ग्रीन नई अनाज मंडी व्यापार मंडल महामंत्री सुनील कुमार स्वर्णकार समाज अध्यक्ष रमेश चंद्र स्वर्णकार फल सब्जी मंडी अध्यक्ष दीवान चंद खंडूजा मोबाइल पॉइंट के अध्यक्ष गोविंद बंसल आदि सभी व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे बैठक में व्यापारियों के प्रतिनिधियों ने निर्णय लेते हुए सरकार का सहयोग और रीट अभ्यर्थियों का सहयोग करते हुए 26 सितंबर को व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद रखकर अवकाश रखने का निर्णय लिया साथ में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रत्येक माह की 1 तारीख को व्यापारिक अवकाश 1 अक्टूबर को नहीं रहेगा 1 अक्टूबर को बाजार खुले रहेंगे 26 सित.कोआवश्यक वस्तु मेडिकल स्टेशनरी खानपान होटल रेस्टोरेंट नाश्ता चाय पानी आदि की दुकानें खुली रहेंगी।

यह भी पढ़ें :   कस्बे में गंदगी ने बढ़ाया संक्रमण का खतरा