टोल वसूली के बाद भी मेगा हाईवे गड्ढों में तब्दील

टोल वसूली के बाद भी मेगा हाईवे गड्ढों में तब्दील
सवाई माधोपुर 4 जनवरी। (राजेष षर्मा)। जिन सड़कों पर चलने के लिए वाहन चालकों से टोल वसूली की जाती है उन सड़कों पर भी आम लोगों को गड्डों का सामना करना पड़ता है।
जिले के मलारना चैड़ क्षेत्र में लालसोट कोटा मेगा हाईवे इन दिनों रखरखाव एवं समय पर मरम्मत नहीं होने से जगह जगह गड्ढों में तब्दील हो गया है। इससे हाइवे से गुजरने वाले वाहनों को खासी परेशानी हो रही है। यहां तक की अब तक कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त भी हो चुके हैं। जिसमें कई लोगों को गंभीर चोट आयी है।
इसी प्रकार कुस्तला क्षेत्र में मेगा हाईवे पर कुछ दिनों पूर्व ही टूटी हुई सड़क पर पेवर कार्य किया गया था लेकिन सड़क कुछ महिने भी सही नहीं रही। अब सड़क पर पुनः कई जगह बड़े बड़े गड्डे हो गये हैं। कई जगह तो सड़क आधी से ज्यादा चैड़ाई में फट गई है जिससे लम्बी लम्बी खाई बनी हुई नजर आने लगी है। जिससे हमेंशा दुर्घटनाओं की सम्भावना बनी रहती है।
इस दौरान हाइवे से गुजर रहे वाहनों में चलने वाले लोगों से एवं वाहन चालकों से बात करने पर उनका कहना था कि जो भी वाहन टोल से गुजरते हैं उनसे पूरा टोल लिया जाता है। जबकि रोड़ की स्थिति खराब है जगह-जगह टूटा हुआ है। लोगों ने कार्यकारी एजेंसी रिडकोर से मेगा हाईवे की शीघ्र मरम्मत करवाने की मांग की है।