शहीद भगत सिंह जयन्ती पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित

शहीद भगत सिंह जयन्ती पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित
सवाई माधोपुर 28 सितम्बर। अमर जवान शहीद सरदार भगतसिहं की 114 वीं जयन्ती पर जीवन रेखा ब्लड डोनेशन सेवा समिति द्वारा रामहरि चैधरी के संयोजन में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में नया रिकार्ड कायम करते हुए सर्व समाज के तीन सौ इकसठ से भी अधिक युवाओं ने रक्तदान किया। जिसमें भारी तादाद में ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में रक्तदान के प्रति विशेष उत्साह देखने को मिला।
दीनदयाल मथुरिया ने बताया कि दिनभर रक्तदान करने वालो की भारी भीड़ देखकर गांव वापसी की जल्दी से कई दर्जन युवा बिना रक्तदान के वापस भी लौट गये। रक्तदान शिविर में राजकीय सामान्य चिकित्सालय के पीएमओ सहित मेडिकल स्टाफ का विशेष सहयोग रहा। जिन्होंने देर शाम तक भी जारी रहने वाले रक्तदान शिविर में पूरे समय उपलब्ध रहे।
रक्तदान शिविर के संयोजक रामहरि चैधरी ने बताया कि युवावस्था में मात्र साढे 23 वर्ष की आयु में देश की आजादी के आन्दोलन में हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर झूल जाने वाले अमर जवान शहीद भगतसिंह की याद में युवाओं में रक्तदान के जरिये जीवनदान देने का विशेष रुप से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में भारी उत्साह उम्मीद से अधिक देखने को मिला।