तराचंद के खातेदारी रेकार्ड का हुआ शुद्धिकरण

तराचंद के खातेदारी रेकार्ड का हुआ शुद्धिकरण
सवाई माधोपुर, 6 अक्टूबर। प्रशासन गांव के संग शिविर ताराचंद के लिए वरदान बन गया। शिवाड के शिविर में ताराचंद के राजस्व रेकार्ड में जाति का अंकन सही करवाया। न्यायालय उप जिला कलेक्टर चौथ का बरवाड़ा मंे वाद संख्या 17/21 ताराचंद बनाम सरकार जरिये तहसीलदार चौथ का बरवाड़ा विचाराधीन था। इसके अनुसार भू प्रबंध विभाग द्वारा ताराचंद और भूमि में उसके अन्य सहभागीदारों की जाति सवंत् 2038-41 में कोली के स्थान काछी दर्ज कर दी गई थी। विभिन्न राजस्व न्यायालयों में लम्बित मुकदमों का इन शिविरों में समाधान किया जा रहा है। शिविर प्रभारी एसडीएम ने नाम शुद्धि के इस वाद में तहसीलदार से रिपोर्ट मांगी। तहसीलदार से रिपोर्ट प्राप्त होते ही उन्होंने ताराचंद और अन्य प्रार्थीगणों की जाति काछी के स्थान पर कोली किये जाने के आदेश प्रदान किये। इस पर प्रार्थीगणों ने बताया कि अलग अलग दस्तावेज में अलग-अलग जाति दर्ज होने से बहुत परेशानी हो रही थी, मुकदमें के सिलसिले में कोर्ट और वकीलों के चक्कर काट रहे थे। अब स्थायी समाधान हो गया है। हम बहुत खुश हैं। मुख्यमंत्री जी का आभार जिन्होंने अधिकारियों को गांवों मंे जाकर ऐसे पुराने मुकदमों में फैसले सुनाने के निर्देश दिये हैं।