अतिक्रमण पर कार्यवाही नहीं होने पर ग्रामीण बैठे धरने पर-खण्डार

अतिक्रमण पर कार्यवाही नहीं होने पर ग्रामीण बैठे धरने पर
खण्डार 5 जनवरी। तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोठड़ा के गंाव जयंिसंहपुरा में चारागाह भूमि पर अतिक्रमण को लेकर प्रशासन द्वारा कार्यवाही नहीं करने पर गुस्साएं ग्रामीण तहसील परिसर मे धरने पर बैठ गए।
ग्रामीण नागाराम गुर्जर, कमलसिंह, सियारामनागाराम, प्रभुलाल, सुरेष, रमेष, कमलसिंह आदि नें बताया कि जयंसिंहपुरा के किसान काश्तगार है। जयसिंहपुरा में चारागाह, सिवायचक गैर मुमकिन बेहड भूमि रकबा 114 बीघा 12 बीस्वा है तथा आबादी भूमि कुल 150 बीघा भूमि है। जिसमे ग्राम जयंसिंहपुरा की स्थित है। गांव में पशुओ के चरनें एंव आबादी विस्तार तथा नवीन सरकारी भवनों के लिए है चरागाह एवं आरक्षित भूमि है जिस पर भूमाफियाओ तथा कुछ आवन्टीत काश्तगारों नें आवटंन व खातेदारी भूमि से ज्यादा पर कब्जा कर रखा है। चारागाह भूमि पर ही पक्के निर्माण कर काश्त की जा रही है।
ग्रामीणो ने बताया कि जयसिंहपुरा के ग्रामीण 15 वर्ष से चारागाह भूमि पर से अतिक्रमण हटाने के लिए तहसीलदार, उपखण्ड अधिकारी, जिला कलक्टर, सिविल कोर्ट के चक्कर लगाने को मजबूर है। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। पटवारी व गिरदावर की मिली भगत से गलत तरमीम का हवाला देकर रिपोर्ट को अटकाया जा रहा है। अतिक्रमियो को विरोध करने पर बलात्कार चोरी जैसे संगीन अपराध मे ग्रामीणों को फसाया जा रहा है। ग्रामीणो की मांग पर कोई कार्यवाही नही जा रही है। जिससे ग्रामीणो में रोष व्याप्त है।
ग्रामीणो नें बताया कि प्रशासन चारागाह भूमि और आबादी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को तुरन्त हटाकर जयसिंहपुरा के लोगों के सामने समस्त खसरा नम्बर 5 का सीमाज्ञान करवाकर ग्रामीणों को मौके पर ही कब्जा देकर अतिक्रमियों को बेदखल करवाया जाए। तब ग्रामीण धरने से हटेगें।
ग्रामीणो नें बताया कि प्रशासन द्वारा ग्रामीणों की बात नही मानने पर ग्रामीण बुधवार से भूख हडताल पर बैठेगें।