महाविद्यालय छात्र-छात्राओं को मिलेगा निःशुल्क रोजगार प्रशिक्षण

महाविद्यालय छात्र-छात्राओं को मिलेगा निःशुल्क रोजगार प्रशिक्षण
सवाई माधोपुर 5 जनवरी। शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय स्नाकोत्तर  महाविद्यालय सवाई माधोपुर में सत्र 2020-21 में  नियमित अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए रोजगारोन्मुख कौशल प्रशिक्षण एवं दक्षता हेतु आॅनलाईन पाठ्यक्रम शुरू किये जायेंगे।
प्राचार्य डाॅ. बृजेन्द्रसिंह मीना ने बताया कि राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम द्वारा काॅलेज शिक्षा विभाग राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना (एमएमवाईकेवाई) भाग-2 प्रारंभ की गयी है। इस संदर्भ में  महाविद्यालय में नवाचार एवं विकास कौशल प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। नवाचार कौशल प्रकोष्ठ के संयोजक डाॅ. ओ.पी. शर्मा ने बताया कि सभी संकायों के द्वितीय, तृतीय वर्ष स्नाकोत्तर  पूर्वार्द्ध एवं उŸारार्द्ध के विद्यार्थी ही रोजगारोन्मुख कौशल प्रशिक्षण के लिए चयनित किये जायेंगे। डाॅ. शर्मा ने बताया कि आॅनलाईन कोर्स करने के इच्छुक छात्र-छात्राआंे के लिए निःशुल्क पंजीकरण आॅनलाईन के माध्यम से शुरू किया जा चुका है। पंजीकरण 15 जनवरी तक किया जा सकेगा। 16 जनवरी से आॅनलाईन कक्षाऐं शुरू की जावेगी।
डाॅ. शर्मा ने बताया कि 2 माह के कोर्स के लिए 16 पाठ्यक्रम निर्धारित किये गये हैं। जिनमें आॅटोमेटिव, कस्टमर केयर रिलेनशिप, लाईफ इन्श्योरेन्स एजेन्ट, हेयर स्टाईल एवं ब्यूटी पार्लर, डाटा एन्ट्री स्किल्स, स्पोकन इंग्लिश एंड कम्यूनिकेशन, टेªवल कंसलटेन्ट, ट्यूर मैनेजमेंट, सेल्स ऐसोसियेटिव, डिजीटल फोटोग्राफी एण्ड विडीयोग्राफी, आॅफिस मैनेजमेंट स्किल्स, स्टाॅक मार्केट, स्किल्स प्रमुख रूप से सम्मिलित किये गये हैं। डाॅ. शर्मा ने बताया कि इच्छुक छात्र-छात्राऐं पंजीकरण हेतु महाविद्यालय स्थित नवाचार एवं विकास कौशल प्रकोष्ठ अथवा हेल्पलाईन नंबर से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
डाॅ. शर्मा ने बताया कि सफल छात्र-छात्राओं को आरएसएलडीसी द्वारा प्रमाण-पत्र भी प्रदान किया जायेगा जिनके माध्यम से उन्हें बहुराष्ट्रीय कंपनियों में रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।