डेयरी फार्मिंग एव वर्मी कम्पोस्ट प्रषिक्षण सम्पन्न

डेयरी फार्मिंग एव वर्मी कम्पोस्ट प्रषिक्षण सम्पन्न
सवाई माधोपुर 9 अक्टूबर। बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान (आर.सेटी.) सवाई माधोपुर द्वारा ग्राम में 10 दिवसीय डेयरी फार्मिंग एवं वर्मी कम्पोस्ट का प्रषिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया। जिसमें गावं के 30 प्रषिक्षणार्थियों ने भाग लिया।
इस प्रषिक्षण कार्यक्रम में सभी युवा प्रषिक्षणार्थियों को डेयरी प्रबंधन के बारे में पषुओ के टीकाकरण, पषु बीमा, अजोला धास का निमार्ण, वर्मी एवं नेडेप कम्पोस्ट निमार्ण, पशुओ की नस्ल सुधार, पशुओ के लिए धरेलु समान सेे निर्मित लवण की ईट निर्माण आदि कार्यो के बारे मे जानकारी प्रदान की गई। जिसमें आज नेषनल एकेडमी आफ रूडसेटी द्वारा सुश्री मीनाक्षी कुमारी द्वारा प्रषिक्षण कार्यक्रम का असेसमेंट किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप श्योपाल मीना एवं निदेषक रूप चन्द मीना ने भाग लिया।। निदेषक रूप चन्द मीना ने डेयरी फार्मिंग एवं वर्मी कम्पोस्ट को किस प्रकार अपने रोजगार का जरिया बनाने के बारे में विस्तार से बताया। अंत में संस्थान के फैकेल्टी राजेन्द्र कुमार बैरवा ने आये हुए अधिकारी एवं सभी प्रषिक्षणार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए का समापन किया।