सुनिता की पालनहार ममता को मिला पालनहार योजना का लाभ, आर्थिक संबल मिल सकेगा

सुनिता की पालनहार ममता को मिला पालनहार योजना का लाभ,
आर्थिक संबल मिल सकेगा
सवाई माधोपुर, 12 अक्टूबर। प्रशासन गावों के संग 2021 के तहत ग्राम पंचायत महुकला में आयोजित केम्प माता-पिता विहीन बच्ची सुनिता की पालनहार ममता को पालनहार योजना का लाभ मिला। उनको पालनहार योजना में स्वीकृति आदेश जारी किया गया। शिविर प्रभारी एसडीएम गंगापुर अनिल चौधरी ने बताया कि ममता देवी निवासी महुकला अपनी भतीजी सुनिता के साथ उपस्थित हुई। प्रार्थियों ने बताया कि उसकी भतीजी सुनिता पुत्री श्यामसुन्दर कोली निवासी महुकला तहसील गंगापुर सिटी जिसकी जन्मतिथि 20 मई 2013 है। उसके माता-पिता की बचपन में ही मृत्यु हो गयी थी तथा तब से ही सुनिता का उसके चाचा-चाची द्वारा पालन पोषण किया रहा था। सुनिता के माता-पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र भी बना हुआ नहीं था। कैम्प स्थल पर ही प्रार्थिया के प्रार्थना पत्र पर सुनिता के माता-पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार करवाया गया तथा साथ ही कैम्प में ही आशीष कुमार बंसल सामाजिक सुरक्षा अधिकारी को सुनिता का डेटा उपलब्ध करवाकर आधार कार्ड एवं जनआधार कार्ड बनवाने हेतु दिया गया एवं पालनहार योजना का लाभ दिलवाने के लिए अन्य औपचारिकताएं पूर्ण करवायी गयी। प्रार्थिया ममता द्वारा उसकी भतीजी सुनिता पुत्री श्यामसुन्दर के पालनहार योजना में नाम शामिल करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री महोदय राज सरकार द्वारा चलाये जा रहे प्रशासन गांवो के संग अभियान की प्रशंसा की गई तथा प्रार्थियों को बिना कार्यालयों के चक्कर लगाये एक ही छत के नीचे लाभ दिलाया गया।