पेस्टिसाइड मैनेजमेंट सर्टिफिकेट कोर्स शुरू

पेस्टिसाइड मैनेजमेंट सर्टिफिकेट कोर्स शुरू
सवाई माधोपुर 18 अक्टूबर। करमोदा स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र पर नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ प्लांट हेल्थ मैनेजमेंट की ओर से प्रायोजित पेस्टिसाइड मैनेजमेंट सर्टिफिकेट कोर्स शुरू हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य कृषि प्रबंध संस्थान दुर्गापुरा जयपुर के उपनिदेशक के.के. मंगल, कार्यक्रम अध्यक्ष केवीके के मुख्य वैज्ञानिक डॉ. बी.एल.मीना, विशिष्ठ अथिति कृषि विभाग के उपनिदेशक रामराज मीना, फूल उत्कृष्टता केन्द्र के उपनिदेशक लखपतलाल मीना, उद्यान विभाग के सहायक निदेशक चन्द्रप्रकाश बडाया, राजस्थान राज्य बीज निगम जयपुर की मैनेजर प्रोडक्शन डॉ. योगिता गुप्ता, कृषि अधिकारी खेमराज मीना ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
कृषि पर्यवेक्षक विजय जैन ने बताया कि इस मौके कृषि अधिकारियों ने कहा कि सर्टिफिकेट कोर्स कृषि आदानों की गुणवत्ता एवं कीटनाशक दवाओं का विवेकपूर्ण उपयोग सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है। भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार 2017 से पूर्व के पेस्टिसाइड डीलर्स के लिए यह कोर्स करना अनिवार्य है। कोर्स के फैसिलिटेटर गणपतलाल गुप्ता ने बताया कि इस कोर्स की अवधि 12 कार्य दिवस की निर्धारित की गई है, जिसमें 8 सैद्धांतिक एवं 4 फील्ड विजिट प्रायोगिक सत्र आयोजित होंगे।