आपसी सहमति से हुआ खाता विभाजन, आपसी झगडे की जड हुई खत्म

आपसी सहमति से हुआ खाता विभाजन, आपसी झगडे की जड हुई खत्म
सवाई माधोपुर, 20 अक्टूबर। प्रशासन गांवो के संग अभियान में लोगों के कार्य त्वरितता से होने से लोगों में खुशी हैं। भाईयों के बीच झगडे की जड खाते के बंटवारे होने से शिविर उपयोगी साबित हो रहे है। ग्राम ंपंचायत बहतैड के खातेदार जफर अहमद पुत्र वहीद खा,माहिर बेग पुत्र जिलानी हिस्सा 1/2 बराबर जाति खेलदार ग्राम बहतेड कई वर्षो से अपनी सामलाती भूमि का बटवारा करवाने हेतु परेशान थे। बुधवार को प्रशासन गांवों संग अभियान शिविर ग्राम पंचायत बहतैड मे वे उपस्थित हुए अपनी समस्या शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी मलारना डूंगर योगेश कुमार डागुर को सुनाई तो शिविर प्रभारी ने प्रार्थीयो की समस्या सुनकर तत्काल कार्यवाही करते हुए हल्का पटवारी बहतैड को ख0न0 2384 रकबा 0.30 है0 तथा 2385 रकबा 0.20 है0 कुल किता 2 रकबा 0.50 है0 की तकास्मा स्कीम तैयार करने के आदेश प्रदान किये। पटवारी हल्का द्वारा मौके पर तकास्मा स्कीम तैयार की एवं मौके पर ही खातेदारो के बटवारा करवाया गया आज सामलाती भूमि अलग-अलग होने से खातेदारो द्वारा संतुष्टि जाहिर की और कहा प्रशासन गांवो के संग अभियान -2021 हमारे लिए वरदान साबित हुआ हमारी जमीन का बटवारा होने से झगडे फसाद की जड खत्म हो गई। उन्होंने राज्य सरकार एवं सभी अधिकारीयो/कर्मचारीयो का बहुत बहुत आभार प्रकट किया।
—000—