कोरोना वैक्सीनेशन ड्राई रन शुक्रवार को

कोरोना वैक्सीनेशन ड्राई रन शुक्रवार को
जिला अस्पताल, मलारना डूंगर सीएचसी एवं हिंगोटिया पीएचसी पर होगा
सवाई माधोपुर, 7 जनवरी। जिले में 8 जनवरी को सुबह 10 बजे से 1 बजे तक कोविड-19 ड्राई रन (मॉक ड्रिल) जिला चिकित्सालय, मलारना डूंगर सीएचसी एवं हिंगोटिया पीएचसी पर होगा। इसकी तैयारियों के समबंध में जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने गुरूवार को सीएमएचओ, आरसीएचओ व अन्य सम्बंधित अधिकारियों से दिनभर फीडबैक लिया तथा उनका उत्साह बढाया, आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
शुक्रवार को होने वाले ड्राई रन में तीनों केन्द्रों पर 25-25 लोगों पर वैक्सीन लगाए जाने का रिहर्सल होगा। वेक्सीनेशन केन्द्र पर तीन कक्ष होंगे। पहले कक्ष को वेटिंग कम पंजीयन रूम के रूप में काम लिया जाएगा। यहां लाभार्थी के पहचान दस्तावेजों का वैक्सीनेशन आफिसर द्वारा सत्यापन, थर्मल स्क्रेनर से तापतान लिया जाएगा। मोबाइल में कोविन साफ्टवेयर पर लाभार्थी को प्रमाणित कर वैक्सीनेशन के लिए टीकाकरण कक्ष में भेजा जायेगा, जहां वैक्सीनेटर ऑफिसर द्वारा टीकाकरण की प्रक्रिया (डेमो) को पूर्ण कर कोविन सॉफ्टवेयर में लाभार्थी के टीके लगाये जाने की एन्ट्री की जायेगी। तीसरा कक्ष आब्जर्वेशन का होगा, जहां लाभार्थी को 30 मिनिट के लिए निगरानी कक्ष में वैक्सीनेशन आफिसर के द्वारा निगरानी में रखा जायेगा। इस ड्राई रन की प्रक्रिया के दौरान एक लाभार्थी को टीका लगाने में लगने वाले समय एवं कोविन सॉफ्टवेयर में एन्ट्री करने में लगे समय का आकलन व साफ्टवेयर के संचालन की प्रक्रिया को जांचा जायेगा।