आज मेरा काम हुआ, मै बहुत खुश हूॅं

आज मेरा काम हुआ, मै बहुत खुश हूॅं
सवाई माधोपुर, 27 अक्टूबर। खंडार में मदपुरी ग्राम पंचायत निवासी पपीता के पति हुकुम निधन कुछ साल पूर्व हो गया था। उसकी एक पुत्री एवं एक पुत्र है जिनका नाम कोमल व नवीन है। पपीता की आर्थिक स्थिति सही नहीं थी, जिससे पपीता को घर परिवार चलाने में समस्या का सामना करना पड़ रहा था और बच्चों की देखभाल सही तरह से नहीं कर पा रही थी लेकिन प्रशासन गांवों के संग अभियान ने उसकी परेशानी का हल निकाल दिया है।
इस अभियान के अन्तर्गत रेडावद में आयोजित शिविर में पपीता ने अपनी स्थिति के बारे में शिविर प्रभारी एसडीएम को अवगत कराया। शिविर प्रभारी ने तुरंत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी को निर्देश देकर कैम्प में पपीता का पालनहार में ऑनलाइन आवेदन करवाया व कैम्प के दौरान ही आवेदन स्वीकृत करवाया। उसे प्रतिमाह 1500 रू मिलेंगे, साथ ही दोनों बच्चों के कपडे, जूते आदि खरीदने के लिये हर साल 2-2 हजार रू अलग से मिलेंगे। इस राशि से पपीता के परिवार को आर्थिक संबल मिलेगा और वह बच्चों को बेहतर देखवाल कर पायेगी। पपीता यह सहायता पाकर काफी प्रसन्न हुई एवं उसका चेहरा काफी खिल गया। उसने प्रशासन गांवों के संग अभियान चलाने के लिये मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की प्रशंसा की तथा कहा कि आज मेरा काम हुआ, मै बहुत खुश हूँ।