कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन-सवाई माधोपुर

कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन

सवाई माधोपुर 08 जनवरी 2020

कोरोना वेक्सिनेशन को लेकर आज सवाई माधोपुर जिला अस्पताल में ड्राई रन आयोजित हुवा । ड्राई रन के तहत 25 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन दी गई । कोरोना वैक्सीन नोडल ऑफिसर कमलेश मीना ने बताया कि कोरोना वेक्सिनेशन को लेकर आज जिला अस्पताल में ड्राई रन किया गया । वेक्सिनेशन सेंटर को तीन जगहों में विभाजित किया गया है । एक जगह पर रजिस्ट्रेशन किया गया उसके बाद दूसरी जगह पर वेटिंग रूम बनाया गया है उसके बाद टीकाकरण कक्षा में दस्तावेजो की जांच के बाद टीकारण किया गया और फिर जिस व्यक्ति को वैक्सीन दी गई है उसे ऑब्जर्वर रूम में रखा गया है जहाँ चिकित्सको की देखरेख में टीकाकरण वाला व्यक्ति आधा घंटे रहेगा । नोडल अधिकारी कमलेश मीना ने बताया कि आज जिला अस्पताल सहित मलारना सीएचसी व हिंगोटिया सीएचसी में भी ड्राई रन किया गया । तीनों जगहों पर 25-25 स्वास्थ्यकर्मियों पर वैक्सीन देने का अभ्यास किया गया ।उन्होंने बताया कि कोरोना वेक्सिनेशन को लेकर जिले में 55 जगहों पर 77 केंद्र बनाए गए है जहाँ वेक्सिनेशन किया जाएगा । ड्राई रन के दौरान सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रही ।