ग्राम पंचायत बरनावदा में म्हारी योजना म्हारो अधिकार शिविर का आयोजन

ग्राम पंचायत बरनावदा में म्हारी योजना म्हारो अधिकार शिविर का आयोजन
सवाई माधोपुर 27 अक्टूबर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुशार तालुका विधिक सेवा समिति खंडार के तत्वाधान में संचालित पेन इंडिया अवेयरनेस अभियान के अंतर्गत एवं एक्शन प्लान के अनुसार ग्राम पंचायत बरनावदा तहसील खंडार में सुश्री श्वेता अग्रवाल, अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति खंडार की अध्यक्षता में विधिक सेवा शिविर (म्हारी योजना म्हारो अधिकार) का आयोजन किया गया।
शिविर में उपस्थित आमजन, महिलाओं एवं दिव्यांगजन को जानकारी देते हुए सुश्री श्वेता अग्रवाल, अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति खंडार ने बताया कि पैन इंडिया अवेयरनेस एवं आउटरीच अभियान के तहत जिले की दूरस्थ ढाणियों में विधिक सेवा योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु तालुका के पैनल अधिवक्तागण एवं पैरालीगल वालंटियर की टीम के द्वारा आमजन को जागरूक किया जा रहा है तथा केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की पात्र व्यक्तियों को चिन्हिकरण कर विधिक सेवा शिविर (म्हारी योजना म्हारो अधिकार) के दौरान उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है साथ ही बताया कि विधिक सेवा शिविर (म्हारी योजना म्हारो अधिकार) का आयोजन जिले की चयनित ग्राम पंचायतों पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दो चरणों में किया जा रहा है।
श्वेता अग्रवाल ने बताया कि विधिक सेवा शिविर के दौरान नामांतरण 269, खाता शुद्धिकरण 220, खाता विभाजन 12, राजस्व रिकॉर्ड प्रतिलिपि नकल 152, जाति मूल निवासी प्रमाण पत्र 120, सीमाज्ञान 8, जन आधार कार्ड 4, आधार कार्ड 29, वृद्धावस्था पेंशन योजना 2, पट्टा वितरण 51, जॉब कार्ड 25, जन्म मृत्यु एवं विवाह प्रमाणपत्र 5, जारी किए गए।
शिविर के दौरान उपखंड अधिकारी बंशीधर योगी, तहसीलदार तुलसीराम शर्मा, विकास अधिकारी रामअवतार मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तेजराम मीणा, सरपंच बरनावदा भरतलाल बेरवा, पैनल अधिवक्तागण हरीलाल बेरवा, रमेश चंद तेहरिया, रमेश चंद गौतम, नागाराम मीणा, रविशंकर गर्ग व पैरालीगल वालंटियर श्रीमती बीना मिश्रा, दिनेश बेरवा, बैकुंठनाथ मिश्रा, महेश चंद बेरवा तथा इसके साथ ही विभिन्न विभाग जिनमें शिक्षा विभाग, बिजली विभाग, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जलदाय विभाग, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम विभाग, वन विभाग, आयोजना विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, सरस डेयरी विभाग, राजस्व विभाग, पंचायती राज विभाग आदि उपस्थित थे। विधिक जागरूकता शिविर में आज 3324 लोगों को लाभान्वित किया गया।