अब कुसांय, खेडली, बोरखेडा और बोरदा के विद्यार्थी भी लेटेस्ट संचार तकनीक का लाभ ले सकेंगे

अब कुसांय, खेडली, बोरखेडा और बोरदा के विद्यार्थी भी लेटेस्ट संचार तकनीक का लाभ ले सकेंगे
सवाईमाधोपुर, 28 अक्टूबर। वजीरपुर के कुसांय, गंगापुर सिटी के खेडली, बौंली के बोरखेडा और बोरदा राजकीय विद्यालयों में पढने वाले विद्यार्थी अब गूगल पर किसी भी प्रकार की जिज्ञासा का समाधान कर सकेंगे, पावर प्वांट प्रजेंटेशन, एक्सल शीट तैयार कर सकेंगे। कुल मिलाकर ये मेट्रो में पब्लिक स्कूल में पढने वाले विद्यार्थियों से अब डिजिटल डिवाइड के चलते नहीं पिछडेंगे। इन चारों विद्यालयों को क्षेत्र के लोगों जिनमें भामाशाह, अभिभावक, शिक्षक और आमजन भी शामिल हैं, ने 75750-75750 रूपये डोनेशन दिया है। अब राज्य सरकार इसमें 3 लाख रूपये जोडकर कुल 375750 रूपये लागत से इंफोर्मेशन एवं कम्युनिकेशन टैक्नोलॉजी (आईसीटी) लैब बनवायेगी जहॉं विद्यार्थी लेटेस्ट संचार तकनीक का उपयोग अपनी पढाई में सुधार के लिये करेंगे।
गुरूवार को इन विद्यालयों से सम्बंधित ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तम सिंह शेखावत और यूआईटी सचिव महेन्द्र मीना को जनसहयोग राशि के चैक सौंपे। अभी जिले के 68 विद्यालय इस योजना के लाभ से वंचित हैं। इनमें बौंली के 20, गंगापुर सिटी और खंडार के 13-13, बामनवास के 10, सवाईमाधोपुर के 8 तथा चोथ का बरवाडा के 4 विद्यालय हैं। सीईओ ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी समेत सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि इन 68 विद्यालयों की विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक लें जिसमें अभिभावक, भामाशाहों को सहयोग देने के लिये प्रेरित करें। यदि किसी विद्यालय में इस लैब के लिये कमरा या हॉल नहीं है तो इसे भी जनसहयोग से निर्मित करवाने का प्रयास करें तथा इसमें सफलता न मिले तो रमसा या अन्य योजना में प्रस्ताव भिजवायें।