1481 शिक्षण संस्थाओं ने नहीं किया केवाईसी अपडेशन

1481 शिक्षण संस्थाओं ने नहीं किया केवाईसी अपडेशन
छात्रवृत्ति से विद्यार्थी वंचित रहे तो संस्था प्रधान होंगे जिम्मेदार
सवाई माधोपुर, 1 नवंबर। केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के निर्देशानुसार अल्पसंख्यक वर्ग की प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक एवं मैरिट-कम मीन्स छात्रवृत्ति के लिए शैक्षणिक सत्र 2021-22 हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो चुके है। विधार्थियों द्वारा छात्रवृति के ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व एन.एस.पी. पोर्टल पर शिक्षण संस्थान का पंजीयन, केवाईसी व आधार वेरिफिकेशन आवश्यक है।
जिला अल्प संख्यक अधिकारी सलीम खान ने बताया कि सवाईमाधोपुर जिले में अभी तक 1481 शिक्षण संस्थाओं ने एन.एस.पी. पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन, केवाईसी अपडेशन एवं आधार ऑथेंटिफिकेशन नहीं करवाया है। इन सभी को एन.एस.पी. पोर्टल पर तत्काल रजिस्ट्रेशन, केवाईसी अपडेशन एवं आधार आथेटीफिकेशन करवाना है। प्री-मैट्रिक ऑनलाइन छात्रवृति आवेदन की अन्तिम तिथि 15 नवंबर एवं पोस्ट मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स की 30 नवंबर 2021 है। यदि कोई विद्यार्थी उक्त रजिस्ट्रेशन के अभाव में आवेदन करने से वंचित रहता है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित संस्था प्रधान की होगी।