बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के साथ ही प्रशासन में हड़कम

बर्ड फ्लू

सवाई माधोपुर 09 जनवरी 2021

सवाई माधोपुर जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के साथ ही प्रशासन में हड़कम मच गया है । वन विभाग सहित पशुपालन विभाग परिंदों की हेल्थ मॉनिटरिंग में जुटा हुवा है । पशुपालन विभाग द्वारा विगत दिनों मृत कौओं के सैम्पल जांच के लिए भोपाल भेजे गए थे । जिनकी जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है । मृत कौओं में बर्ड फ्लू का एच 5 स्ट्रेन मिला है । वही जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद प्रशासन सतर्क हो गया लेकिन परिंदों की लगातार मौत हो रही है । जिले के चौथ का बरवाड़ा क्षेत्र के गुणशीला गांव में 7 मोर व एक कमेडी मृत मिले है । सूचना पर पशुपालन विभाग एंव वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बर्ड फ्लू की आशंका के चलते गाइडलाइन के अनुसार मृत मोरों व कमेडी का दाह संस्कार किया गया । सवाई माधोपुर में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने से रणथंभौर वन प्रशासन अलर्ट है । पार्क क्षेत्र में परिंदों की मॉनिटरिंग के लिए टीमें गाठित की गई है । जो लगातार पक्षियों की बिट के सैम्पल ले रही है । वही पशुपालन विभाग द्वारा जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम स्थापित करने के साथ ही तहसील स्तर पर आरआरटी टीमें गाठित की गई है । जिले में 9 आरआरटी टीमो का गठन किया गया है । जो लगातार परिंदों की हेल्थ मॉनिटरिंग में जुटी हुई है ।

यह भी पढ़ें :   गंगापुर सिटी : प्रशासन गांवो के संग अभियान 2021, कैम्प स्थल ग्राम पंचायत अमरगढ

 देखे वीडियो