पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर सहित 8 जनों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का मामला क्षेत्रीय वन अधिकारी ने सदर थाना में कराया दर्ज-गंगापुर सिटी

पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर सहित 8 जनों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का मामला क्षेत्रीय वन अधिकारी ने सदर थाना में कराया दर्ज-गंगापुर सिटी

पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर सहित 8 जनों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का मामला क्षेत्रीय वन अधिकारी दीपक कुमार शर्मा पुत्र गोविन्द नारायण शर्मा निवासी नागल अभीयपुरा थाना लालसोट ने सदर थाना पुलिस मेेंं कराया दर्ज कराया गया है। मामले की जांच थाना प्रभारी किशन सिंह मीना कर रहे है।क्षेत्रीय वन अधिकारी दीपक कुमार शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज में बताया कि वह 30 दिसंबर 2020 को शाम साढ़े चार बजे पंसारी गली में अनिल कुमार पुत्र रामस्वरूप गुप्ता, राजेन्द्र प्रसाद पुत्र प्रभू दयाल गुप्ता, जितेन्द्र  पुत्र सुभाष चंद दीक्षित निवासी गंगापुर सिटी को राजस्थान वन्यजीप संरक्षण अधिनियम की धारा 39044,49 बी,51 के तहत वन्यजीव कृत्य(दुर्लभवन्यजीव प्रजाति के अंग एवं दुर्लभ वनस्पति का व्यापार करना एवं रखना पाए जाने पर आरोपित को गिरफ्तार कर रेंज कार्यालय गंगापुर सिटी में रखा गया। रेंज स्टाफ द्वारा रेंज कार्यालय में उक्त अपराध की न्यायिक कार्यवाही प्रक्रिया के दौरान पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर,व्यापार महासंध अध्यक्ष कृष्ण कुमार झाम,महेन्द्र लोढी, गोपाल गुप्ता, मदन मोहन गुप्ता,संजय पंसारी,दीपक पंसार व पदम सहित लगभग 60-65 व्यक्तियों के साथ रेंज परिसर में नारेबाजी करना,अभद्र भाषा का प्रयोग गाली गलौच,9 लाख रिश्वत लेने का आरोप,पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाने का दबाव एवं मुलजिमानों को छुडाने का प्रयास जैसे कृत्य का लाईव प्रसारण किया गया। जिससे अपराधियों के हौशले बढ़ने एवं वन विभाग स्टाफ का मनोवल तोड़ने का प्रयास किया। इस संबंध में सदर थाना प्रभारी किशन सिंह मीना ने बताया कि इस मामले की जांच वह स्वंय कर रहे है।